वेडिंग सीजन में पहनना चाहती हैं 'शरारा कुर्ता' तो देखें लेटेस्‍ट डिजाइन

साड़ी या लहंगे की जगह आप इस वेडिंग सीजन कोई और आउटफिट पहनना चाहती हैं तो शरारा कुर्ता बेस्‍ट विकल्‍प है। देखें शरारा कुर्ता के लेटेस्‍ट डिजाइन। 

bollywood  style sharara  designs

त्‍योहारों के मौसम के बाद अब वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है। इस वेडिंग सीजन अगर आपके घर पर भी किसी की शादी है तो जाहिर है, आप भी अपने लिए किसी अच्‍छे से आउटफिट की तलाश में होंगी। वैसे तो आमतौर पर महिलाएं वेडिंग फंक्‍शन में लहंगा या साड़ी पहनना ज्‍यादा पसंद करती हैं, मगर इस वक्‍त शरारा कुर्ता का फैशन जोर-शोर से चल रहा है।

लाइटवेटेड होने के साथ-साथ शरारा कुर्ता को कैरी करना बेहद आसान होता है। यह बहुत सी स्‍टाइल में आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहें तो इन्‍हें किसी अच्‍छे लोकल फैशन डिजाइनर से डिजाइन भी करवा सकती हैं।

इसके लिए हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज के शरारा लुक्‍स की झलक दिखाएंगे और उनकी खासियत बताएंगे। आप इन तस्‍वीरों को देख कर अपने लिए बेहतरीन शरारा कुर्ता डिजाइन चुन सकती हैं-

hina khan  sharara  fashion

हिना खान शरारा लुक

हिना खान ने इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर गोपी वैद्य द्वारा डिजाइन किया हुआ डीप रानी पिंक कलर का शरारा सेट पहना हुआ है। जॉर्जेट फैब्रिक से तैयार यह शरारा दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। कुर्ते की नेकलाइन पर गोटा और रेशम वर्क के अलावा टेसेल्‍स डिटेलिंग की गई है,जो कुर्ते को डिफ्रेंट लुक दे रही है। वहीं कुर्ते के साथ हिना ने प्रिंटेड शरारा पहना है जिसकी हेमलाइन पर मीनाकारी ब्रोकेड वर्क नजर आ रहा है। हिना ने अपने लुक को कंप्‍लीट करने के लिए नेट का मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है। इस तरह का शरारा कुर्ता आप भी किसी अच्‍छे लोकल फैशन डिजाइनर से डिजाइन करवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड स्‍टाइल शरारा कुर्ता की 5 लेटेस्‍ट डिजाइंस, आप भी कर सकती हैं रिक्रिएट

kajal aggarwal  sharara  fashion

काजल अग्रवाल शरारा लुक

इस तस्‍वीर में काजल अग्रवाल ने ग्रीन कलर का शरारा कुर्ता पहना है। फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन किए हुए इस शरारा सेट में काजल अग्रवाल बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस शरारा सेट के साथ काजल ने मैचिंग का दुपट्टा पहना हुआ है, जो उनके लुक को कंप्‍लीट कर रहा है। अगर आप भी शादी में लाइटवेटेड आउटफिट पहनना चाहती हैं तो काजल का यह शरारा लुक आपके लिए बेस्‍ट रहेगा। इस तरह का शरारा सेट आपको किसी भी अच्‍छे फैशन स्‍टोर पर मिल जाएगा।

shilpa shetty  sharara  fashion

शिल्‍पा शेट्टी शरारा लुक

अगर आप सिंपल और सोबर शरारा लुक की तलाश में हैं तो आपको एक बार शिल्‍पा शेट्टी का यह लुक जरूर देखना चाहिए। इस तस्‍वीर में शिल्‍पा ने फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे का डिजाइन किया हुआ शरारा कुर्ता पहना है, जो उनके रोजा सेट का हिस्‍सा है। प्रिंटेड शरारा कुर्ते को पार्टी लुक देने के लिए शिल्‍पा ने गले में चोकर(चोकर डिजाइन देखें)और माथे पर मांगबेंदी भी पहनी है, जो उन्‍हें और भी खूबसूरत दर्शा रही है। अगर आपको भी शादी में भारीभरकम आउटफिट नहीं पहनना है तो इस तरह का लाइटवेटेड शरारा कुर्ता आपके लिए बेस्‍ट है।

shamita shetty  sharara  fashion

शमिता शेट्टी शरारा लुक

अगर आपको बनारसी सिल्‍क फैब्रिक पसंद है तो आप इससे भी अपने लिए शरारा कुर्ता डिजाइन करवा सकती हैं। इस तस्‍वीर में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शमिता शेट्टी ने फैशन डिजाइनर भूमिका ग्रोवर द्वारा डिजाइन किया हुआ ट्रेडिशनल बनारसी शरारा सेट (बनारसी सिल्‍क आउटफिट का रखरखव ऐसे करें) पहना हुआ है।

ब्राइट मैंगो येलो और ऑरेंज शेड के इसे शरारा सेट में शमिता बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। यदि आपको शमिता का यह लुक पसंद आया हो तो आप भी इसे किसी अच्‍छे लोकल टेलर से स्टिच करवा सकती हैं।

deepika padukone  sharara  fashion

दीपिका पादुकोण

बाजार में शरारा कुर्ता में आपको कई डिफ्रेंट स्‍टाइल देखने को मिलेंगे, मगर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण का यह आइवरी कलर का शरारा कुर्ता सेट बेहद डिफ्रेंट और स्‍टाइलिश है। दीपिका का यह शरारा सेट फैशन डिजाइनर रितिका मीरचंदानी द्वारा डिजाइन किया गया है। अगर आपको भी दीपिका का यह लुक पसंद आया हो तो आप भी अपने लिए शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा डिजाइन करवा सकती हैं।

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी फैशन से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Hina Khan/instagram, Kajal Aggarwal/instagram, shilpa shetty/instagram, shamita shetty/instagram, manav miglani/instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP