लॉकडाउन की वजह से अब तक नहीं कर पाई हैं अपनी दोस्त या कजिन की शादी की शॉपिंग तो जान लें कि अब मार्केट्स में कुछ दुकानें खुलने लग गई हैं और साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग का विकल्प भी अब आपके पास है। आप शादी में शामिल होने के लिए कुछ डिफ्रेंट तलाश रही हैं जो लाइटवेटेड भी हो और आपको स्टाइलिश लुक भी दे तो आप इस बार बॉलीवुड स्टाइल शरारा कुर्ता ट्राय करके देखें। वैसे आप शरारा कुर्ता पुरानी साड़ी या फिर बाजार से खरीदे नए कपड़े से रिक्रिएट भी करवा सकती हैं। वैसे तो शरारा कुर्ता का फैशन बहुत पुराना है मगर, बहुत ही खूबसूरत अंदाज में इसका फैशन एक बार फिर से वापिस आया है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने भी शरारा कुर्ता फैशन को बेहद ग्रेसफुली अपनाया है।
आज हम आपको कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के शरारा कुर्ता स्टाइल की झलक दिखाएंगे। इन स्टाइल्स को देख कर आप भी वैसा ही लुक किसी लोकल डिजाइनर से रिक्रिएट करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सारा अली खान का शरारा फैशन हुआ वायरल
View this post on Instagram
इस तस्वीर में दिशा पटानी ने फैशन लेबल Sukriti and Aakriti का डिजाइनर शरारा कुर्ता पहना है। दिश पटानी के कुर्ते में मिनिमल स्लीव्ज हैं और इस पर गोल्डन सीक्वेंस वर्क किया गया है। इस कुर्ते के साथ दिशा पटानी ने जो शरारा पहना है उस पर भी गोल्डन थ्रेड से एम्ब्रॉयडरी की गई है। इस शरारा कुर्ता के साथ दिशा ने मैचिंग का दुपट्टा लिया है जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है। अगर आपको दिशा पटानी का यह लुक पसंद आ रहा है तो आप भी इस तरह का शरारा कुर्ता लोक टेलर से रिक्रिएट करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शरारा या घरारा पहनने से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें ये फैशन टिप्स
View this post on Instagram
अगर आप किसी प्री-वेडिंग फंक्शन में हिस्सा लेने जा रही हैं और आप लाइट वेट शरारा कुर्ता पहनना चाहती हैं तो फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी की यह तस्वीर देखें। शिल्पा शेट्टी ने फैशन लेबल Sukriti and Aakriti का डिजाइन किया हुआ कॉटन शरारा कुर्ता पहना है। शिल्पा ने सिंपल कुर्ती के साथ घेरदार प्रिंटेट शरारा पहना है। उनका दुपट्टा भी मैचिंग का है। इस तरह के लाइटवेट शरारा कुर्ते में आप ग्रेसफुल तो नजर आएंगी ही साथ ही आप डांस और शादी के कामकाज में काम्फर्टेबली हाथ बटा पाएंगी।
फैशन लेबल Sukriti and Aakriti फैशन लेबल का ही शरारा कुर्ता बॉलीवुड की न्यू सनशेन बन चुकीं मौनी रॉय ने भी पहना है। कॉटन फैब्रिक से तैयार किए गए इस शरारा कुर्ता को मौनी ने बेहद एलिगेंस के साथ कैरी किया हुआ है। सॉलिड ग्रे कलर के इस शरारा कुर्ता को मौनी ने प्रिंटेड ग्रे दुपट्टे के साथ पहना है। बेस्ट बात यह है कि कुर्ते और शरारे पर कलरफुल थ्रेड के से मिनिमल वर्क किया गया है जो कि शरारा कुर्ता को सिंपल-सोवर लुक दे रहा है। आप भी इसे किसी लोकल टेलर से आसानी से रिक्रिएट करवा सकती हैं।
View this post on Instagram
सारा अली खान आजकल अपनी नई फिल्म 'लव आजकल 2' के प्री-प्रोमोशन में लगी हुई हैं। इस दौरान उनका देशी और विदेशी दोनों तरह का लुक सामने आ रहा है। हाल हि में एक प्रोमोशनल ईवेंट के दौराना सारा अली खान ने फैशनल डिजाइनर तमन्ना पंजाबी कपूर द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत शरारा कुर्ता पहना था।
इस पर रेशम के धागों से फ्लोरल कढ़ाई की गई थी। साथ ही इस पर मिरर वर्क भी था। अगर आपको सारा अली खान का यह शरारा कुर्ता पसंद आया है तो आप भी इसे रिक्रिएट करवा सकती हैं। 10 हजार रुपए से भी कम कीमत की ड्रेस नजर आईं सारा अली खान, यहां से आप भी खरीद सकती हैं
View this post on Instagram
इस तस्वीर में अनन्या पांडे ने फैशन डिजाइनर रितिका मीरचंदानी द्वारा डिजाइन किया हुआ ग्रीन बैल्टेड शरारा कुर्ता पहना है। इसके कर्ते पर हैंड एम्ब्रॉडरी की गई है वहीं इसके साथ अनन्या पांडे ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है। अगर आपको अपनी दोस्त या बेहन की मेहंदी पार्टी में हिस्सा लेना है तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट हैं। दुल्हन की सहेली के लिए परफेक्ट हो सकते हैं अनन्या पांडे के ये स्टाइलिश Indian Looks
आपको शरारा कुर्ता के यह लेटेस्ट डिजाइंस कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा। साथ ही स्टाइल से जुड़े और टिप्स के जाननें के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।