हिना खान इस साल ईद के लिए खासतौर पर तैयार हुई हैं। उनका ये ग्रीन और गोल्डन सूट ईद के लिए एक परफेक्ट आउटफिट है। हिना खान जब से बिग बॉस के घर से बाहर आयी हैं वो बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाह रही हैं। उनकी फिट बॉडी और स्टाइलिश अवतार से तो उनका हर फैन खुश है ही लेकिन सबसे खास तो उनका ये ईदी अवतार है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बंध रह हैं। वैसे ईद के खास मौके पर आप भी हिना खान की तरह तैयार हो सकती हैं। इसके लिए आप किस तरह के आउटफिट पहन सकती हैं ये भी देखिये।
मुस्लिम महिलाओं को गहरे रंग पहनना ज्यादा पसंद होता है और जब मौका खास ईद का हो तो मैरुन रंग पर अगर उन्हे गोल्डन कलर का कारीगरी किसी आउटफिट में मिल जाए तो वो उसे देखते ही पसंद कर लेती हैं। अगर आप ईद के खास मौके पर रॉयल दिखना चाहती हैं तो आप इस तरह वेलवेट का एम्ब्रॉडरी वाला कुर्ता और उसके साथ मैचिंग की ब्रोकेट पैंट ले सकती हैं। इसमें आप मॉर्डन भी लगेंगी और ट्रेडिशनल भी दिखेंगी।
कफ्तान मुस्लिम महिलाओं पर ही नहीं बल्कि हर लड़की पर खुबसूरत लगते हैं। लेकिन ईद के खास मौके पर आपको कफ्तान के कई लेटेस्ट डिज़ाइन देखने को जरुर मिलते हैं। आप ईद पर गोल्डन, सिल्वर या ब्राइट कलर के कफ्तान पहनकर अपने करीबियों से मिलकर उन्हें ईद मुबारक करेंगी तो वो आपको देखते ही रह जाएंगें।
गौहर खान मुस्लिम हैं बॉलीवुड हिरोइन भी हर साल ईद पर अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ धूमधाम से ईद सेलिब्रेट करती हैं। बॉलीवुड में भी सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक सबके घर में सेलिब्रेट होती है। करीना कपूर खान भी अब मुस्लिम हैं तो उनके घर पर भी ईद की खास पार्टी होती है। आप भी अगर ईद पर बॉलीवुड की हिरोइन जैसा दिखना चाहती हैं तो आप गौहर खान के लुक को भी फोलो कर सकती हैं। कली वाला घेरेदार शॉर्ट कुर्ता और धोती पैंट के साथ भारी दुपट्टा ओढ़कर जब आप ईद पर तैयार होकर निकलेंगी तो माशा अल्लाह लोग आपको देखते ही रह जाएंगें।
अगर आप ईद पर कुछ भारी नहीं पहनना चाहती लेकिन ट्रेडिशनल लुक ही चाहिए तो आप किसी भी प्लेन सूट के साथ हैवी ब्राइडल दुपट्टा ओढ़कर अपने लुक को खास बना सकती हैं। एक डिज़ाइनर दुपट्टा ईद के दिन आपके पूरे लुक को शानदार बना देगा।
अगर आप ईद पर ऊपर से नीचे तक ट्रेडिशनल लुक ही चाहती हैं तो फिर शरारा से बेहतर भला और क्या हो सकता है। शरारा मुस्लिम पहनावा है जो अब हर लड़की पहनना पसंद करती है। ईद के दिन कुछ खास दिखना हर लड़की की चाहत होती है ऐसे में आप इस साल शरार पहनकर अपनी इस चाहत को पूरा कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों