शरारा और घरारा दोनों ही इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट हैं जिन्हें बॉलीवुज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक सब पहनती हैं। शरारा अगर आप पहनेंगी तो आपको लहंगे जैसा ही महसूस होगा। वैसे तो ये फैशन पाकिस्तानी है लेकिन एक समय में पाकिस्तान और भारत एक ही थे इसलिए ऐसे कई फैशन हैं जो इंडियन और पाकिस्तान दोनों देशों में बराबर पॉपुलर हैं।
दीपिका पादुकोण ने फिल्म बाजीराव मस्तानी में कई डिज़ाइन के शरारा पहने थे लेकिन क्या आप जानती हैं कि शरारा और घरारा मेंक्या फर्क है। आम लड़कियां शरारा और घरारा को एक ही समझती हैं लेकिन दोनों में एक बड़ा फर्क है जिसे आप जान लेंगी तो आप दूर से ही पहचान लेंगी कि वो शरारा है या फिर घरारा
आलिया भट्ट ने जो आउटफिट पहनी है उसे शरारा कहते हैं और दीया मिर्जा ने जो पहना है उसे घरारा कहते हैं। अब आप कहेंगी कि एक ही बात है लेकिन हम बता रहे हैं कि ये एक बात नहीं है। आलिया भट्ट ने शरारा पहना है और शरारा के फ्लेयर्स ऊपर से ही होते हैं और नीचे से ये दिखने में लहंगे की तरह ही होता है जबकि घरारा शरारा से अलग होता है। घरारा घुटने तक स्ट्रेट ही होता है और नीचे से उसमें फ्लेयर होते हैं।
शरारा और घरारा का घेर देखकर ही आप ये जान लेंगी कि वो शरारा है या फिर घरारा। करीना कपूर खान ने फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी का शरारा पहनकर बेबी बंप के साथ फैशन शो के रैम्प पर वॉक किया था। बेबो ने गोल्डन कलर का शरारा एक पार्टी में पहना था। लेकिन करीना के घरारे की सिलाई घुटने से काफी ऊंची थी इसलिए ये दूर से दिखने में शरारा का ही लुक दे रहा था।
शरारा हो या घरारा दीपिका पादुकोण को हर तरह का ट्रेडिशनल आउटफिट बेहद पसंद है। फैशन शो के रैम्प से लेकर फिल्मों तक ही नहीं बल्कि इवेंट और अवार्ड नाइट पर भी दीपिका पादुकोण कभी शरारा पहने तो कभी घरारा पहनें नज़र आ चुकी हैं।
शरारा और घरारा कम घेरे वाला भी आता है यानी इसमें चुन्नट काफी कम दिखती हैं या दिखती ही नहीं लेकिन कटिंग से ही आप पहचान जाती हैं कि शरारा है या फिर घरारा। वैसे घरारा हो या फिर शरारा दोनों पर ही गोटा पट्टी का काम ज्यादा खूबसूरत लगता है। बारिक दबके वाले काम से बनें शरारा और घरारा भी काफी खूबसूरत दिखते हैं। मुस्लिम शादी के बारे में बात करें तो दुल्हन अपनी शादी के दिन शरारा या घरारा ही पहनती हैं। जिस तरह से इंडिया में लहंगे, साड़ी और सूट को शादी जैसे ट्रेडिशऩल फंक्शन में ज्यादातर पहना जाता है उसी तरह से मुस्लिम शादियों में शरारा और घरारा पहनकर लड़कियां ज्यादा खुश होती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों