एकता कपूर के सुपरहिट टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का किरदार निभा रहीं टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ को इस किरदार में लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आमना शरीफ इस किरदार को हिना खान की जगह निभा रही हैं। जब से कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका वापिस लौट आई हैं तब से शो में रौनक सी आ गई है। स्लो मोशन में चल रहे इस शो को एक गति मिल गई है। आपको बता दें कि आमना शरीफ कोमोलिका के अवतार में काफी स्टनिंग नजर आ रही है। मगर, आमना केवल ऑन स्क्रीन ही नहीं ऑफ स्क्रीन भी काफी स्टाइलिश हैं। खासतौर पर आमना शरीफ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डाली जाए तो आपको शरारा कुर्ता में उनकी कई तस्वीरें मिल जाएंगी। अगर आप आने वाले वेडिंग सीजन के लिए शरारा कुर्ता के डिजाइंस देख रही हैं तो आपको एक बार आमना शरीफ द्वारा पहने गए इन डिजाइनर शरारा कुर्ता के डिजाइंस जरूर देख लेने चाहिए।
इसे जरूर पढ़े- कोमोलिका का किरदार निभा रही आमना शरीफ का टीवी की दुनिया में कैसा रहा सफर, जानिए
डिजाइन-1
इस तस्वीर में आमना शरीफ ने Azuli By Nikki निक्की का डिजाइन किया हुआ ग्रे और कॉपर कलर का शरारा कुर्ता पहना हुआ है। सीक्वेंस वर्क वाले स्ट्राइप कुर्ते और नेट फैब्रिक के बने शरारे में आमना काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं इस शरारा कुर्ता के साथ उन्होंने मैचिंग का दुपट्टा भी लिख हुआ है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आमना शरीफ ने Neha Lulla Jewellery ब्रांड का बहुत सुंदर नेकपीस भी पहना हुआ है। आप भी अपने लोकल दर्जी से इस तरह की डिजाइन वाला शरारा कुर्ता स्टिच करवा सकती हैं।‘कोमोलिका’ आमना शरीफ की ये 5 ईयरिंग डिजाइंस आपके Festival Look में लगा देंगी चार चांद
इसे जरूर पढ़े- Kasautii zindagii Kay 2: नई या पुरानी किस कोमोलिका का लुक है बेस्ट
डिजाइन-2
अगर आपको पिंक कलर के शरारा कुर्ता की तलाश है तो आपको आमना शरीफ का यह शरारा कुर्ता बहुत अधिक पसंद आएगा। सिल्वर गोटा वर्क और कॉटन फैब्रिक से तैयार इस शरारा कुर्ता को आप शादी के किसी भी छोटे मोटे फंक्शन में पहन सकती हैं। यह आपको एथनिक लुक के साथ कम्फर्ट भी देगा। आमना शरफी का यह शरारा कुर्ता फैशन डिजाइनर Gopi Vaid ने डिजाइन किया है।अब ये होंगी नई Komolika, देखें तस्वीरें
डिजाइन-3
इस तस्वीर में भी आमना शरीफ ने जो शरारा कुर्ता पहना है वह बेहद खूबसूरत है। बेस्ट बात तो यह है कि इसमें गोल्डन और सिल्वर वर्क साथ में देखने को मिल रहा है। जहां सिल्वर गोटा वर्क शरारे की खूबसूरती बढ़ा रहा है वहीं गोल्डन सीक्वेंस वर्क कुर्ते की शोभा बढ़ा रहा है।
आपको बता दें कि आमना शरीफ का यह शरारा कुर्ता भी Gopi Vaid ने ही डिजाइन किया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों