कोमोलिका का किरदार निभा रही आमना शरीफ का टीवी की दुनिया में कैसा रहा सफर, जानिए

'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के किरदार में हिना खान को रीप्लेस करने वाली आमना शरीफ ने टीवी पर 16 साल पहले डेब्यू किया था, जानिए उनका सफर कैसा रहा।

aamna shrarif beautiful main

आमना शरीफ टीवी की दुनिया का एक पॉपुलर चेहरा हैं, जो फिलहाल कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका के तौर पर एंट्री ले चुकी हैं। राजीव खंडेलवाल के साथ उनका शो 'कहीं तो होगा' सुपरहिट रहा था। इसके बाद आमना शरीर दूसरे टीवी शोज में भी नजर आईं, लेकिन कहीं तो होगा जैसा मैजिक दोबारा क्रिएट नहीं हो पाया। आमना शरीर शोज के साथ-साथ कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं। आमना शरीफ कुछ वक्त तक टीवी से दूर थीं, लेकिन कोमोलिका के साथ एक बार फिर से उन्होंने धमाकेदार तरीके से वापसी की है। दिलचस्प बात ये है कि आमना शरीफ ने छोटे पर्दे पर 16 साल पहले डेब्यू किया था। तो आइए जानते हैं कि आमना शरीफ का टीवी पर सफर कैसा रहा-

कॉलेज में पढ़ते हुए ही शुरू कर दी थी मॉडलिंग

aamna shrarif tv actress kahiin to hoga inside

आमना शरीफ जब कॉलेज की पढ़ाई कर ही थीं, तभी उन्हें बड़े-बड़े ब्रांड्स की तरफ से मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे। इसे उन्होंने हाथों-हाथ लिया और इस दौरान वह लगभग 50 विज्ञापनों में नजर आईं। इसका असर ये हुआ की टीवी शोज पर नजर आने से पहले ही वह जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी थीं। विज्ञापनों और शोज के अलावा आमना शरीफ म्यूजिक वीडियोज में भी काफी पसंद की गईं। फाल्गुनी पाठक के गाने 'ये किसने जादू किया' और 'चलने लगी हैं हवाएं' में आमना की खूबसूरती देखती ही बनती थी।

View this post on Instagram

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) onSep 28, 2019 at 6:16am PDT

कहीं तो होगा से मिली बड़ी कामयाबी

aamna shrarif tv actress  komolika inside

साल 2003 में एकता कपूर के शो कहीं तो होगा में आमना अपने को-स्टार राजीव खंडेलवाल के साथ लीड रोल में थीं। यह शो इतना ज्यादा पसंद किया गया कि आज भी यह स्टार प्लस के टॉप शोज में गिना जाता है। इस शो में राजीव खंडेलवाल और आमना की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री दर्शकों के दिलों को छू गई। सुजल और कशिश की जोड़ी हर घर में पसंद की गई। माना जाता है कि टीवी पर कपल के तौर पर पसंद किए जाने के दौरान इनका ऑफ स्क्रीन रोमांस भी शुरू हो गया था, हालांकि इन्होंने कभी खुलकर इस पर बात नहीं की। लेकिन जब राजीव खंडेलवाल ने शो छोड़ा तो इन अटकलों पर भी विराम लग गया।

इसे जरूर पढ़ें:एरिका फर्नांडिस की ये 5 इयरिंग्स एथनिक ड्रेसेस के साथ खूब जचेंगी

ब्रेक के बाद 'होंगे जुदा ना हम' के जरिए की वापसी

aamna shrarif in kasautii zindagii kii inside

'कहीं तो होगा' छोड़ने के बाद आमना शरीफ ने ब्रेक लिया और 'होंगे जुदा ना हम' के जरिए टीवी स्क्रीन पर 5 साल बाद वापसी की। लेकिन यह शो दर्शकों को बहुत रास नहीं आया और एक साल बाद ही यह बंद कर दिया गया। इसके बाद आमना 'एक थी नायिका'। इस शो में आमना पूरी तरह से नए अवतार में दर्शकों के सामने आईं। दरअसल यह 16 एपीसोड की हॉरर थ्रिलर सीरीज थी। एकता कपूर यह शो अपनी फिल्म 'एक थी डायन' को प्रमोट करने के लिए लाई थीं।

इसे जरूर पढ़ें: कसौटी जिंदगी की 2 से लीजिए रिलेशनशिप मजबूत बनाने के टिप्स

View this post on Instagram

Sky above, sand below, peace within.. ❤

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) onSep 16, 2019 at 12:15am PDT

बॉलीवुड में भी बनाई पहचान

aamna shrarif with mouni roy inside

आमना शरीफ ने तमिल फिल्म जंक्शन के जरिए बड़े पर्दे पर अपने सफर की शुरुआत की। इसके बाद वह 'आलू चाट' में आफताब शिवदासानी के साथ नजर आईं। 'आओ विश करें' में वह एक बार फिर आफताब शिवदासानी के साथ नजर आईं। इसके बाद वह 'एक विलेन' में रीतेश देशमुख के साथ नजर आईं।

आमना शरीफ की दीवानगी कम नहीं हुई

aamna shrarif  casual look inside

हालांकि पिछले कुछ सालों में आमना शरीफ के शोज को पहले जैसी कामयाबी नहीं मिली, लेकिन उनकी पॉपुलेरिटी कम नहीं हुई है। आमना शरीफ अब कसौटी जिंदगी की में हिना खान को रीप्लेस कर चुकी हैं। ज्यादातर शोज में वह पॉजिटिव रोल में नजर आईं हैं, अब कोमोलिका के किरदार में प्रेरणा के खिलाफ षडयंत्र करती नजर आएंगी। इस किरदार में उर्वशी ढोलकिया और उसके बाद हिना खान दोनों ही सुर्खियों में रहे हैं। इस शो में कोमोलिका के किरदार के साथ प्रेरणा का किरदार निभा रही एरिका फर्नांडिस, मिस्टर बजाज का किरदार निभा रहे करण सिंह ग्रोवर और अनुराग बासु का किरदार निभा रहे पार्थ समथान भी काफी लोकप्रिय हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आमना शरीफ भी नेगेटिव शेड वाले रोल में अपना जादू बिखेर पाती हैं या नहीं। इस पर आमना का कहना है, 'उर्वशी और हिना खान के साथ मेरा कंपेरिजन स्वाभाविक है। उर्वशी और हिना, दोनों ने ही अपने किरदार बेहतरीन तरीके से निभाए हैं और मुझे लगता है कि मैं अपनी तरफ से कोमोलिका के किरदार में जान डालने की कोशिश करूंगी।'

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP