herzindagi

एकता कपूर से जाने कैसे महिलाएं खुद करें अपनी हिफाजत

हरजिंदगी डॉट कॉम ने टीवी सीरियल क्‍वीन एकता कपूर से जानने की कोशिश की कि आखिर महिलाएं कैसे समझें की वह सेफ हैं या नहीं। आइए जानते हैं इस वीडियो में कि एकता ने इस सवाल का क्‍या जवाब दिया। 

Anuradha Gupta

Updated:- 2018-12-17, 19:48 IST

वुमन सेफ्टी पर दर्जनों कानून बनने के बावजूद महिलाएं आज भी पूरी तरह न तो घर के अंदर सेफ और न ही घर के बाहर। ऐसे में हरजिंदगी डॉट कॉम ने टीवी सीरियल क्‍वीन एकता कपूर से जानने की कोशिश की कि आखिर महिलाएं कैसे समझें की वह सेफ हैं या नहीं। आइए जानते हैं इस वीडियो में कि एकता ने इस सवाल का क्‍या जवाब दिया।

एकता का जवाब

टीवी सीरियल क्‍वीन एकता कपूर ने महिलाओं की सेफ्टी के सवाल पर कहा, ‘चाहे महिला शादीशुदा हो, कुंवारी हो, अडल्‍ट, बुजुर्ग हो या बच्‍ची हो। अगर उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ कुछ भी होता है और ऐसा कोई भी करता है तो वह उस व्‍यक्ति के साथ सेफ नहीं है। ऐसा कहा जाता है कि शादी के बाद पति का हक होता है कि वह अपनी वाइफ के साथ कैसे भी रहे मगर, मर्जी के खिलाफ पति भी कुछ करे तो वह सेफ नहीं है। हर व्‍यक्ति को अपने हक के लिए लड़ना आना चाहिए। महिलाओं को यह बात सीखनी चाहिए कि उनके साथ क्‍या सही और क्‍या गलत हो रहा है। हर दो अडल्‍ट्स मर्जी से कुछ कर रहे हैं तो वह गलत नहीं है।’

स्‍कूल से घर तक आने में निधि सिंह को लगता था डर

एकता कपूर की की एक अपकमिंग वेब सिरीज में काम कर रहीं एक्‍ट्रेस निधि सिंह ने बताया, ‘मै इलाहाबाद की रहने वाली हूं, मुझे अच्‍छे से याद है कि स्‍कूल टाइम में एक भी दिन ऐसा नहीं होता था कि स्‍कूल से घर आने के बीच मुझे डर न लगा हो कि कोई मेरा पीछा तो नहीं कर रहा। कोई मुझे नोटिस तो नहीं कर रहा या मुझे देख कर कोई कमेंट तो नहीं कर रहा। मुझे तब भी बहुत गुस्‍सा आता था और मैं ऐसा करने वालों से लड़ बैठती थी और आज भी मुझे अगर कोई ऐसा करते हुए दिख जाता है तो मैं उसे देख कर चुप नहीं बैठती बल्‍की उससे लड़ बैठती हूं।’

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।