हिना खान, जो इस समय स्टार प्लस के शो 'कसौटी जिंदगी की' में 'कोमोलिका' के रोल में नजर आ रही हैं, जल्द ही अपने नए अवतार से अपने फैन्स को एक्साइट करने वाली हैं। हिना खान ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि कान फिल्म फेस्टिवल 2019 के रेड कार्पेट पर अपनी डेब्यू फिल्म के लिए वॉक करती नजर आ सकती हैं।
हिना खान ने ये भी कहा कि वह कान में एक और फिल्म की शूटिंग कर सकती हैं, जो एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट होगा, जिसे जुलाई-अगस्त में शूट किया जाएगा। बिग बॉस में अपनी शानदार परफॉर्मेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली हिना खान ने ये भी बताया कि वह 'कसौटी जिंदगी की' में कुछ दिनों तक नजर नहीं आएंगी।
इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की पार्ट-2’ की कोमोलिका की नई तस्वीरें हुईं वायरल, आप भी हो जाएंगी लुक्स की दीवानी
इस बात को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था कि 'कोमोलिका' के स्टाइलिश किरदार में नजर आने वाली हिना खान अब 'कसौटी जिंदगी की' का हिस्सा नहीं रहेंगी। लेकिन हिना खान ने इन अफवाहों को नकार दिया है और कहा है कि वह सिर्फ 5-6 महीनों के लिए ब्रेक पर जा रही हैं। साथ ही हिना ने यह भी कहा कि जब उनकी जरूरत होगी, वह शो में वापसी कर लेंगी। इससे पहले भी हिना अपनी एक फिल्म के प्रोजेक्ट के सिलसिले में नवंबर 2018 में गायब रही थीं। अब हिना ने अपने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए अपने फैंस को खबर दी है कि वह अप्रैल के बाद शो में नजर नहीं आएंगी। हिना टीवी पर नजर आने वाली उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में हैं, जो अपने दम पर शो को कामयाब बना सकती हैं। 'अक्षरा' फेम हिना खान ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है।
इसे जरूर पढ़ें: पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल से काफी अलग है ‘कसौटी जिंदगी की-2’
गौरतलब है कि हिना ने स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। यह शो टीवी के इतिहास में सबसे लंबे चलने वाले शोज में शामिल रहा है। इस शो के बाद हिना बिग बॉस में नजर आईं। इस दौरान हिना की परफॉर्मेंस को लेकर कई बार विवाद भी हुआ, लेकिन इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता बरकरार रही। इसके बाद हिना एक वीडियो में भी नजर आईं और आखिरकार उन्होंने 'कोमोलिका' का ग्लैमरस अवतार निभाने के लिए हामी भर दी।
वैसे हिना खान इंडस्ट्री की सबसे डेडिकेटेड और परफेक्शन के लिए जी-जान लगा देने वाली एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। बात चाहें हिना के फैशन की हो या फिर उनके निभाए किरदारों की, हर जगह वह बिल्कुल परफेक्ट नजर आती हैं। अपने हर प्रोजेक्ट के लिए हिना काफी ज्यादा फोकस्ड रहती हैं और उसे कामयाब बनाने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करती हैं। अब जबकि हिना फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं तो फैन्स को उन्हें एक नए अवतार में देखकर काफी एक्साइटमेंट होगा।
Image Courtesy: Instagram (@realhinakhan)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।