कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरेंगी हिना खान!

'कसौटी जिंदगी की' के सबसे अट्रैक्टिव और स्टाइलिश किरदार में नजर आने वाली हिना खान जल्द ही रेड कार्पेट पर अपनी डेब्यू फिल्म के लिए वॉक करती नजर आ सकती हैं।

 
hina khan komolika kasautii zindagii  kay red carpet cannes film festival main

हिना खान, जो इस समय स्टार प्लस के शो 'कसौटी जिंदगी की' में 'कोमोलिका' के रोल में नजर आ रही हैं, जल्द ही अपने नए अवतार से अपने फैन्स को एक्साइट करने वाली हैं। हिना खान ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि कान फिल्म फेस्टिवल 2019 के रेड कार्पेट पर अपनी डेब्यू फिल्म के लिए वॉक करती नजर आ सकती हैं।

हिना खान ने ये भी कहा कि वह कान में एक और फिल्म की शूटिंग कर सकती हैं, जो एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट होगा, जिसे जुलाई-अगस्त में शूट किया जाएगा। बिग बॉस में अपनी शानदार परफॉर्मेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली हिना खान ने ये भी बताया कि वह 'कसौटी जिंदगी की' में कुछ दिनों तक नजर नहीं आएंगी।

hina khan komolika kasautii zindagii  kay inside

इस बात को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था कि 'कोमोलिका' के स्टाइलिश किरदार में नजर आने वाली हिना खान अब 'कसौटी जिंदगी की' का हिस्सा नहीं रहेंगी। लेकिन हिना खान ने इन अफवाहों को नकार दिया है और कहा है कि वह सिर्फ 5-6 महीनों के लिए ब्रेक पर जा रही हैं। साथ ही हिना ने यह भी कहा कि जब उनकी जरूरत होगी, वह शो में वापसी कर लेंगी। इससे पहले भी हिना अपनी एक फिल्म के प्रोजेक्ट के सिलसिले में नवंबर 2018 में गायब रही थीं। अब हिना ने अपने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए अपने फैंस को खबर दी है कि वह अप्रैल के बाद शो में नजर नहीं आएंगी। हिना टीवी पर नजर आने वाली उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में हैं, जो अपने दम पर शो को कामयाब बना सकती हैं। 'अक्षरा' फेम हिना खान ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है।

hina khan komolika kasautii zindagii  kay red carpet cannes film festival inside

इसे जरूर पढ़ें:पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल से काफी अलग है ‘कसौटी जिंदगी की-2’

गौरतलब है कि हिना ने स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। यह शो टीवी के इतिहास में सबसे लंबे चलने वाले शोज में शामिल रहा है। इस शो के बाद हिना बिग बॉस में नजर आईं। इस दौरान हिना की परफॉर्मेंस को लेकर कई बार विवाद भी हुआ, लेकिन इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता बरकरार रही। इसके बाद हिना एक वीडियो में भी नजर आईं और आखिरकार उन्होंने 'कोमोलिका' का ग्लैमरस अवतार निभाने के लिए हामी भर दी।

hina khan komolika kasautii zindagii  kay red carpet cannes film festival inside

वैसे हिना खान इंडस्ट्री की सबसे डेडिकेटेड और परफेक्शन के लिए जी-जान लगा देने वाली एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। बात चाहें हिना के फैशन की हो या फिर उनके निभाए किरदारों की, हर जगह वह बिल्कुल परफेक्ट नजर आती हैं। अपने हर प्रोजेक्ट के लिए हिना काफी ज्यादा फोकस्ड रहती हैं और उसे कामयाब बनाने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करती हैं। अब जबकि हिना फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं तो फैन्स को उन्हें एक नए अवतार में देखकर काफी एक्साइटमेंट होगा।

Image Courtesy: Instagram (@realhinakhan)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP