एकता कपूर का टॉप टीआरपी वाला टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका की वापसी हो चुकी हैं। इस बार कोमोलिका का किरदार हिना खान की जगह आमना शरीफ निभा रही हैं। हालाकि आमना शरीफ इस टीवी सीरियल में बहुत नई हैं। आमना शरीफ का अभी कोमोलिका के किरदार में एक ही लुक वापिस आया है। इस लुक में वह काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। मगर, असल जिंदगी में भी आमना शरीफ बेहद आकर्षक नजर आती हैं। आमना शरीफ के इंस्टाग्राम पर उनकी बहुत सारी खूबसूरत तस्वीरें मौजूद हैं। इन तस्वीरों में वह बेहद हॉट और सीजलिंग नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि आमना शरीफ के इंस्टाग्राम अकाउंट में उनके बहुत सारे एथनिक लुक्स भी मौजूद हैं। इन लुक्स में आमना शरीफ बेहद दिलकश नजर आ रही हैं। उन्हों ने डिजाइनर आउटफिट्स के साथ ही बहुत ही बेहतरीन डिजइंस वाले ईयरिंग्स पहने हुए हैं। इन ईयरिंग्स डिजाइंस से आप भी आइडिया लेकर इस फेस्टिवल सीजन अपने लिए ईयरिंग्स पर्चेज कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़े- नई या पुरानी किस कोमोलिका का लुक है बेस्ट
Earring Design-1
इस तस्वीर में आमना शरीफ ने बेहद खूबसूरत लाल रंग का सलवार सूट पहना है और इसके साथ आमना शरीफ ने कानो में राउंड शेप के ईयरिंग्स पहने हुए हैं। आमना शरीफ की यह ईयरिंग RESA Fine Jewellery ब्रांड की है। आमना शरीफ की इस ईयरिंग में बड़े शेप के आर्टीफीशियल डायमंड्स लगे हुए हैं। आप इसे किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़े- कोमोलिका के डिजाइनर ब्लाउज से लें फैशन टिप्स
Earring Design-2
इस तस्वीर में आमना शरीफ ने नेहा लूला ज्वेलरी डिजाइनर की डिजाइन की हुई चांद बाली पहनी हैं। 3 लेयर वाली इस चांद बाली ने आमना के लुक में भी चार चांद लगा दिए हैं। इस तरह की चांद बाली आपको मार्केट या फिर ऑनलाइन भी मिल जाएगी। आप बहुत कम दामों में इससे मिलती जुलती चांद बाली यहां से खरीद सकती हैं। बाजार में इस चांद बाली की कीमत 1350 रुपए हैं वहीं यहां पर आपको यह चांदबाली मात्र 349 रुपए में मिल जाएगी।दुल्हन बन आखिर किसके साथ 7 फेरे ले रही हैं हिना खान?
Earring Design-3
इस तस्वीर में आमना शरीफ ने ज्वैलरी डिजाइनर नेहा लूला की डिजाइन की हुई 5 लेयर्ड हैंगिंग पोलकी एंड रूबी ईयरिंग पहनी हुई हैं। इस तरह की ईयरिंग आप वेस्टर्न, इडो वेस्टर्न या फिर एथनिक आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
इतना ही नहीं आप किसी भी कलर के आउटफिट के साथ इस तरह की ईयरिंग पहन सकती हैं।‘कोमोलिका’ हिना खान के स्टाइलिश साड़ी लुक्स से लें टिप्स
Earring Design-4
इस तस्वीर में भी आमना शरीफ ने ज्वैलरी डिजाइनर नेहा लूला द्वारा डिजाइन की गई चांद बाली पहनी हुई है। गोल्डन कलर की इस चांदबाली में बेहद बारीक काम किया गया है। इसके साथ ही इसमें व्हाइट मोती की छोटी लटकन भी है।
इस तरह के ईयरिंग्स को आप साड़ी या फिर अनारकली सूट के साथ पहन सकती हैं। जानें लिपस्टिक के कौन से शेड्स है ट्रेंडिंग
Earring Design-5
आमना शरीफ ने इस तस्वीर में सत्यानी फाइन ज्वेलर्स की डिजइन की हुई चांद बाली पहनी है। 18 कैरेट गोल्ड के साथा इसमें अनकट डायमंड्स को सेट किया गया है। इस तरह की चांदबाली को आप किसी भी तरह के एथनिक लुक वाले आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों