एकता कपूर के सबसे ज्याद टीआरपी लाने वाले टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमालिका बनी हिना खान की एक्टिंग को तो पसंद किया ही जा रहा है मगर साथ ही साथ सीरियल में उनके लुक को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खासतौर पर महिलाओं को कोमोलिका की साड़ियां काफी पसंद आ रही हैं। दरअसल, सीरियल में जब से कोमोलिका और अनुराग की शादी हुई है तब से कोमोलिका सुशील और संसकारी बहू बनने का नाटक रच रही हैं और अपने ससुराल में अच्छी बहू बनने के लिए कोमोलिका एक से बढ़ कर एक साड़ियां पहन रही हैं। हां, यह बात अलग है कि कोमोलिका की साड़ियां आप महिलाओं की साड़ियोंसे काफी अलग हैं। खासतौर पर उन्हें ड्रैप करने का तरीका और ब्लाउज के स्टाइल देखने ही लायक हैं। कोमोलिका के इस लुक महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं और उनकी तरह साड़ी ड्रैप करने की कोशिश में लगी हुई हैं तो चलिए हम आपकी इन कोशिशों का आसान करते हैं और आपको कोमोलिका के साड़ी लुक्स से जुड़े कुछ टिप्स देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Hina Khan Transformation: बहू अक्षरा से विलन कोमोलिका बनने तक के सफर में आए ये 5 बड़े बदलाव
इस तस्वीर में आप देख सकती हैं कि कोमोलिका ने पैंट साड़ी पहनी है। इन साड़ियों की लेंथ आम साड़ियों से कुछ कम होती है। इन्हें पहनने के लिए पेटीकोटी की जगह सेम कलर की लेगइन, पैंट या फिर डेनिम जींस के उपर भी ड्रैप किया जा सकता है। कोमोलिका ने भी इस साड़ी को इसी तरह पहना हुआ। हां, कोमोलिका ब्लाउज काफी स्टाइलिश है। कोमोलिका ने इस साड़ी को हाफ ड्रैप कर रखा है और सीधा पल्ला लिया हुआ है। इस साड़ी में कोमोलिका काफी डिफ्रेंट नजर आ रही हैं। इस तरह साड़ी ड्रैप करके आप पार्टी में भी जा सकती हैं।
कोमोलिका का दूसरा साड़ी लुक भी कमाल का है। इस साड़ी लुक में कोमोलिका ने आम साड़ियों की लेंथ जितनी साड़ी ही पहनी है। मगर, इस साड़ी के साथ उन्होंने वन शोल्डर ऑफ ब्लाउज पहन रखा है। इस साड़ी के पल्ले साथ एक्सपेरीमेंट करते हुए कोमोलिका ने पल्लू को मफलर सटाइल डाल रखा है। साड़ी को ड्रैप करने का यह स्टाइल भी कोमोलिका का कमाल का है।
इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका हिना खान से लें ‘पोस्ट वेडिंग ब्राइडल लुक’ के आइडिया
सी ब्लू कलर की साड़ी और व्हाइट कलर के डिजाइन ब्लाउज में कोमोलिका काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। अगर, समर साड़ी लुक की बात करें तो कोमोलिका का यह साड़ी लुक इस सीजन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। सॉलिड सी ब्लू कलर की रेश्मी साड़ी और स्टाइलिश नेक वाले ब्लाउज में कोमोलिका काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
कोमोलिका का यह साड़ी लुक भी बेमिसाल है। कोमोलिका ने पिंक और ब्लैक कॉम्बीनेश की क्रेप साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग का कोल्ड शोल्ड ब्लाउज पहना है जिसकी स्लीव्स रफल स्टाइल हैं। इस लुक में कोमोलिक बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
अगर, आपको कोमोलिका हिना खान के स्टाइलिश अंदाज पसंद हैं तो आप उनसे जुड़ा यह आर्टिकल भी पढ़ सकती हैं। इसमें आपको ब्यूटिफुल दिखने के अनोखे टिप्स मिलेंगे। साथ ही अगर आपको हिना खान के साड़ियों के स्टाइल के साथ उनके लिपस्टिक शेड्स पसंद हैं तो आप इस बारे में यहां पढ़ सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।