Hina Khan bridal Look: दुल्हन बन आखिर किसके साथ 7 फेरे ले रही हैं हिना खान?

टीवी इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस हिना खान का ब्राइडल लुक समर ब्राइड्स के लिए नए फैशन गोल्स सेट कर रहा है। आप भी इससे इंस्पायर हो सकती हैं। 

hina kahan in cannes  looks

एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का रोल कर फेमस हुई हिना खान लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हिना बिग बॉस सीजन 11 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इस रियालिटी शो में हिना के फैशनेबल लुक्स को काफी एप्रीशिएट किया गया था। हिना खान ने बिग बॉस 11 के बाद एकता कपूर के दूसरे फेमस और सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाले टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का आइकॉनिक रोल किया। उन्हें नेगेटिव रोल में काफी पसंद भी किया गया। फिलहाल हिना खान ने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ को टाटा बाय-बाय कह दिया है और अब जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनमें वह दुल्हन के लुक में फेरे लेती नजर आ रही हैं। आपको बता दें, यह तस्वीरें हिना खान के नए वीडियो सॉन्ग की हैं। यह न्यू रोमांटिक नंबर अर्जित सिंह का है। हिना खान इसमें अपने बेस्ट फ्रेंड प्रियांक शर्मा के साथ नजर आ रही है। इस वीडियो एलबम में उन्हें ब्राइडल लुक दिया गया है। उनका यह लुक काफी वायरल हो रहा है। अगर आप समर ब्राइड बनने वाली हैं तो आपको यह लुक काफी इंस्पायर्ड करेगा।

hina khan song, hina khan priyank sharma love story

हिना खान का ब्राइडल लेहंगा

हिना खान की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें उन्होंने बेहद खूबसूरत पिंक कलर का ब्राइडल लेहंगा पहना हुआ है। उनका ब्राइडल लेहंगा बेहद सिंपल और लाइट वेटेड नजर आ रहा है। हिना खान के लहंगे में सेल्फ प्रिंट है और इसकी हेमलाइन को पतले गोल्डन गोटे से सजाया गया है। हिना खान का ब्राइडल ब्लाउज भी लाजवाब है। उनके ब्लाउज को हैवी लुक देने के लिए ब्लाउज की स्लीव्स पर हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयड्री की गई है। हिना खान ने डबल दुप्पटा ड्रैप किया हुआ है जिस पर किरन वर्क किया गया है।

हिना खान का ब्राइडल मेकअप

हिना खान को बोल्ड लुक दिया गया है। ब्राइडल आउटफिट लाइट होने के कारण हिना खान के मेकअप को बोल्ड रखा गया है। उनकी आईज को स्मोक्री डार्क लुक दिया गया है। इसके साथ ही मेकअप को बैलेंस करने के लिए हिना को शिमर और ग्लॉसी इफेक्ट दिया गया है। पिंक मैट लिपस्टि के साथ हिना का ब्राइडल मेकअप कंप्लीट किया गया है।

komolika summer bridal look

हिना खान की ब्राइडल ज्वैलरी

हिना खान की ब्राइडल ज्वैलरी भी बेहद खास है। कुंदन और व्हाइट पर्ल वाली ज्वैलरी में हिना खान बेहद खूबसूरत दुल्हन नजर आ रही हैं। हिना ने नाक में बड़ी सी नथ पहनी है और बेहद स्टाइलिश मांग बेंदी लगाई है। वहीं गले में हिना खान ने बहुत ही खूबसूरत चोकर पहना हैं। कानों में हिना ने ब्रॉड लुक वाले झुमके पहने हैं। हिना को पंजाबी ब्राइडल लुक दिया गया है इसलिए उन्होंने ने हाथों में बेहद सिंपल कलीरे भी डाले हुए हैं।

Recommended Video

हिना खान की भले ही यह तस्वीरें वायरल हो रही हों, मगर हम आपको बता दें कि इस वक्त हिना खान फ्रांस में हैं। वह फ्रेंच रेवेरा में आयोजित हो रहे 72वें कान फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने पहुंची हैं। हिना खान यहां अपनी पहली फिल्म ‘लाइंस’ का पोस्टर लॉन्च करेंगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP