एकता कपूर के फेमस शो ‘कसौटी जिंदगी की 2 ’ की कोमोलिका को आप पसंद करें या न करें। मगर, आसल जिंदगी में कोमोलिका का रोल निभा रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी मात दे रही हैं, इस बात से आप इनकार नहीं कर सकतीं।
हिना खान खूबसूरत हैं, टैलेंटेड हैं और उन्हें फैशन की भी अच्छी नॉलेज हैं। खासतौर पर उनके लिपस्टिक शेड्स काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर, भी हिना की तरह एक्सपेरीमेंट करने से नहीं डरतीं और डिफ्रेंट मेकअप लुक्स ट्राय करना चाहती हैं, स्पेशली लिपस्टिक के डिफ्रेंट शेड्स ट्राय करना आपको पसंद है तो आज हम आपको हिना खान की मेकअप किट से कुछ ऐसे कलर्स सजेस्ट करेंगे जो आपको बेहद अट्रैक्टिव लुक देंगे।
चॉकलेट ब्राउन
चॉकलेट ब्राउन यह कलर नया नहीं है। 90 के दशक से इसे इस्तेमाल किया जा रहा है मगर, इस वक्त फैशन में यह काफी ट्रेंड कर रहा है। अगर आपको नाइट पार्टी में जाना है या आप लाउड मेकअप करना पसंद करती हैं तो चॉकलेट ब्राउन कलर आपको परफेक्ट नाइट पार्टी लुक देगा। ब्राउन और ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ आप इस लिपस्टिक शेड को यूज कर सकती हैं।
मजेंटा
आजकल मजेंटा कलर काफी ट्रेंड कर रहा है। आउटफिट में ही नहीं लिपस्टिक शेड्स में भी इस कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। हिना खान इस कलर को काफी फ्रीक्वेंटली यूज करती हैं। खासतौर पर जब वह ब्लैक ड्रेस में होती हैं तो मजेंटा लिपस्टिक ही लगाती हैं। यह शेड आपको कई अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक्स में मिल जाएगा। आप इस शेड को एथनिक, वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न किसी के साथ भी यूज कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ‘कोमोलिका’ हिना खान के 3 नए लुक हो रहे हैं वायरल , तस्वीरें देखें
डीप पर्पल
अगर आपको कोमोलिका जैसा वैम्पी लुक चाहिए तो एक बार डीप पर्पल लिप शेड को अपनी मेकअप किट में जरूर शामिल करें। आजकल यह काफी ट्रेंड कर रहा है। आप इस लिप शेड को लाउड मेकअप के दौरान यूज कर सकती हैं। अगर आप ब्लैक, ऑफ व्हाइट और पर्पल ड्रेस पहन रही हैं तो आप इस लिपकलर को यूज कर सकती हैं।
ब्राइट रेड
रेड का फैशन कभी नहीं जाता। इस लिप कलर को आप हिना खान की तरह किसी भी तरह के आउटफिट के साथ यूज कर सकती हैं। रेड लिप शेड को आप कैजुअल लुक, एथनिक लुक, पार्टी लुक किसी भी तरह के मेकअप के साथ कल्ब कर सकती हैं।
फ्रॉस्टी पिंक
लाइट या फिर न्यूड मेकअप के साथ आप हिना खान की तरह फ्रॉस्टी पिंक कलर को यूज कर सकती हैं। यह आपको सॉफ और सोवर लुक देगा। इस लिप शेड को भी आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ यूज कर सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों