Top 5 Horror Movies on Netflix: हॉरर मूवी का फ्लेवर दर्शकों को इन दिनों बहुत पसंद आ रहा है। इंडियन सिनेमा हो या फिर हॉलीवुड हर जगह हॉरर मूवीज और सीरीज को खूब पसंद किया जाता है। स्त्री 2, शैतान और मुंज्या जैसी हिट हॉरर मूवीज दर्शकों को खूब पसंद आ चुकी है। इन फिल्मों का हॉरर-कॉमेडी फ्लेवर दर्शकों को खूब पसंद किया। अगर आप सीरियस हॉरर फिल्में और सीरीज देखने का मन बना रहे हैं, तो आपको ओटीटी का रुख करना चाहिए।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कई शानदार हॉरर फिल्में और सीरीज मौजूद हैं, जिन्हें आप वीकेंड पर मजे से देख सकते हैं। इस वीकेंड आपको नेटफ्लिक्स पर कुछ शानदार हॉरर शोज और मूवीज देखनी ही चाहिए। आइए जानें, नेटफ्लिक्स पर कौन-सी डरावनी फिल्म और सीरीज देखें?
घोल (Ghoul)
घोल एक मिनी सीरीज है, जिसके देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। पैट्रिक ग्राहम ने इसका डायरेक्टर किया है। इस मिनी सीरीज में राधिका आप्टे, मानव कौल, रत्नाबली भट्टाचार्यजी, महेश बलराज और एस.एम. जहीर जैसे एक्टर्स ने काम किया है। यह साल 2018 में नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई थी। इसके 3 पार्ट्स हैं, जिन्हें देखकर आप खुद कांपने से रोक नहीं पाएंगे।
टाइपराइटर (Typewriter)
हॉरर वेब सीरीज देखने का शौक है, तो आपको टाइपराइटर देखनी चाहिए। इसे देखने के लिए दम चाहिए। ये तीन दोस्तों की कहानी है, जो भूत देखने के लिए पुरानी हवेली ढूंढते हैं। जिस हवेली को वो ढूंढते हैं, उसमें एक परिवार रहने लगता है। इस परिवार को हवेली में मौजूद बुरी आत्मा परेशान करना शुरू कर देती है। पालोमी घोष, अरना शर्मा, मिकाइल गांधी स्टारर यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस (The Haunting of Hill House)
द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस को IMDb पर 8.6 रेटिंग मिली हुई है। यह टॉप रेटेड हॉरर सीरीज है। यह कहानी काले-जादू पर आधारित है। यह सुपरनेचुरल हॉरर ड्रामा सीरीज आपको हिलाकर रख देगी। कहानी पांच भाई-बहनों के आसपास घूमती है, जो हिल हाउस में काले जादू के डर के साये में जी रहे होते हैं।
सिस्टर डेथ (Sister Death)
अगर आप डरावनी भूतिया फिल्में देखने का जिगरा रखते हैं, तो आपको एक बार सिस्टर डेथ जरूर देखनी चाहिए। 1 घंटे 30 मिनट की यह फिल्म एक चर्च की सिस्टर्स पर बेस्ड है। इसका हर एक सीन दिल को दहला देता है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द कॉन्फ्रेंस (The Conference)
यह एक बहुत ही खौफनाक फिल्म है। इसे देखने के बाद आपकी रूह तक कांप जाएगी। यह कहानी एक सूनसान जंगल पर बेस्ड है। इस फिल्म की कहानी आपके दिल और दिमाग को हिलाकर रख देगी। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसे अकेले देखने के लिए आपको बड़े जिगरे की जरूरत होगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों