आज हम आपको पांच ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसे देख आपके चार-पांच रातों की नींद उड़ जाएगी। ये ऐसी भूतिया और खतरनाक फिल्म है, जो टॉप हॉरर फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। डरावनी और भूतिया फिल्में देखना पसंद है, तो आप इन पांचों फिल्मों को जरूर देखें और हमें बताएं कि इनमें कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा डरावनी है। ये पांचों फिल्म हॉलीवुड की है और इनमें से कुछ फिल्मों को आप OTT पर देख सकते हैं।
द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस (The Haunting Hills)
द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस शर्ली जैक्सन के नॉवेल पर बनी ये सीरीज अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध हॉन्टेड हाउस में पले-बढ़े पांच भाई और बहनों की कहानी पर आधारित है। यदि आपको भूतिया फिल्में पसंद है, तो आप इस फिल्म को जरूर देखें। डरावनी कहानी पर आधारित इस फिल्म को आप रात के वक्त देखें।
एक्सॉर्सिस्ट: द बिगिनिंग (Exorcist: The Beginning)
एक्सॉर्सिस्ट: द बिगिनिंग 2004 की अमेरिकी हॉरर फिल्म है , जिसका डायरेक्शन रेनी हार्लिन ने किया है और इस फिल्म की कहानी एलेक्सी हॉली ने लिखी है। यह द एक्सॉर्सिस्ट फिल्म सीरीज की चौथी सीरीज है और द एक्सॉर्सिस्ट (1973)की प्रीक्वल है। इस फिल्म में स्टेलन स्कार्सगार्ड , इजाबेला स्कोर्पको और जेम्स डी'आर्सी ने मुख्य रोल प्ले किया है। यह फिल्म फादर लैंकेस्टर मेरिन पर आधारित है।
द ग्रज (The Grudge)
द ग्रज 2004 में बनी जापानी फिल्म जू-ऑन: द ग्रज की अमेरिकी रीमेक है। अमेरिकी हॉरर फिल्म सीरीज द ग्रज की पहली सीरीज है। इस फिल्म का डायरेक्शन ताकाशी शिमिजू ने किया था और इसे स्टीफन सुस्को ने इसे लिखा था। यह एक हॉरर फिल्म है और यदि आपको भूतिया या डरावनी फिल्में पसंद है, तो इस फिल्म को जरूर देखें।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख की वजह से बदलनी पड़ी थी फिल्म ‘मैं हूँ न’ की कहानी, जानिए क्यों
हेरेडिट्री (Hereditary)
हेरेडिट्री भी एक हॉरर फिल्म में से एक है, जो 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को एरी एस्टर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में टोनी कोलेट, एलेक्स वोल्फ, मिल्ली शापिरो, एन डाउड और गेब्रियल बर्न ने मुख्य रोल प्ले किया है। यह फिल्म एक दुखी परिवार के ऊपर बनाया गया है जिसमें एक-एक करके परिवार के सभी लोग मरने लगते हैं।
स्माइल (Smile)
स्माइल फिल्म को सबसे डरावनी फिल्म में से एक माना गया है। यह साल 2022 में रिलीज हुई थी और आप इसे अभी नेटफ्लिक्स में देख सकते हैं। इस फिल्म को पार्कर फिन ने लिखा और डायरेक्ट किया है। स्माइल पार्कर फिन के शॉर्ट फिल्म लॉरा हैज नॉट स्लेप्ट पर आधारित है। इस फिल्म में सोसी बेकन ने रोज कार्टन नामक एक डॉक्टर का रोल प्ले किया है।
इसे भी पढ़ें: गांव की प्रचलित कहानियों पर बनीं बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, सस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त धमाका
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit:IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों