फिल्म ‘मैं हूं ना’ जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान एक फौजी अफसर साथ ही एक कॉलेज बॉय के किरदार में नजर आए। इस फिल्म की कहानी और गाने लोगों को खूब पसंद आए और ये फिल्म सुपरहिट भी रही। इस फिल्म में कई स्टार नजर आए थे और सभी स्टार्स ने इस फिल्म में अच्छी एक्टिंग थी। इस फिल्म को फराह खान ने डायरेक्ट किया थे लेकिन शाहरुख़ की वजह से उन्हें इस फिल्म की कहानी बदलनी पड़ी थी और इस आर्टिकल में हम आपको इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर फिल्म ‘मैं हूँ न’ में बदलाव क्यों किया गया।
कॉलेज बॉय बनने के लिए शाहरुख नहीं थे तैयार
दरअसल, फिल्म ‘मैं हूँ न’ से फराह खान डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने वाली हैं और इस फिल्म में शाहरुख खान को कास्ट करना चाहती थी। फराह चाहती थी कि शाहरुख खान कॉलेज बॉय का किरदार भी करें ताकि लोगों को फिल्म पसंद आए लेकिन उम्र ज्यादा होने की वजह से शाहरुख इसके लिए तैयार नहीं थे जिसके बाद फराह खान से फिल्म की कहानी बदल दी।
फराह खान ने फिल्म की स्टोरी में किया बदलाव
फिल्म में कॉलेज बॉय का किरदार करने को लेकर शाहरुख खान का कहना थे वो कॉलेज के लड़के का किरदार निभाने के लिए उनकी उम्र काफी ज्यादा है और ये ही वजह थी कि फराह खान से फिल्म की कहानी बदल दी। एक इंटरव्यू में फराह खान ने खुलासा कि इस फिल्म की कहानी कुछ और थी लेकिन शाहरुख़ खान को कॉलेज बॉय के किरदार में दोबारा परदे पर दिखाने के लिए उन्होंने कहानी बदला दी।
फराह खान ने बताया कि कहानी में बदलने के लिए उन्होंने इसमें आर्मी साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले समझौते को एंगल जोड़ा और इस तरह उन्होंने इस कहानी को एंगल दिया। वहीँ इसके बाद शाहरुख़ खान फिल्म को करने के लिए राजी हो गए।
सुपरहिट हुई थी फिल्म
ये फिल्म साल 2004 में आई थी और इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ जायद खान, अमृता राव, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी और किरण खेर ने काम किया, जहां इस फिल्म की कहानी लोगों को खुद पसंद आई तो वहीं इस फिल्म के गाने आज के समय में खूब सुने जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:Throwback: शाहरुख खान ने मां के आखिरी वक्त में उनसे कही थी ये बात, इमोशनल होकर सुनाई थी कहानी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें।
Image Credit : Social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों