बॉलीवुड सिनेमा से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज होती रहती है। इनमें से कुछ फिल्में फ्लॉप तो कुछ सुपरहिट साबित होती है। इन दिनों शार्वरी वाघ और मोना सिंह स्टारर फिल्म मुंज्या बड़े पर्दे पर छाई हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। बता दें कि यह फिल्म गांव में प्रचलित काला जादू पर आधारित है। मुंज्या फिल्म में फिक्शन का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको आज कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रहस्य और संस्पेंस के तड़के साथ डायरेक्ट की गई है।
संस्पेंस से भरपूर हैं ये हॉरर फिल्में
साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में प्रचलित भूत-प्रेत की कहानी पर कई फिल्में बनाई गई हैं। अक्सर लोग ऐसी कहानियों को देखना भी पसंद करते हैं। खासतौर से साउथ इंडस्ट्री में ऐसी मूवी अधिक बनाई जाती है। हॉरर फिल्मों के साथ समय-समय पर एक्सपेरिमेंट भी किया जाता है। कई हिंदी हॉरर फिल्में ऐसी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इतना ही नहीं बल्कि कई फिल्मों के दूसरा सीजन भी आने को तैयार है।
सुपरनेचुरल फिल्म 'मुंज्या'(Munjya)
View this post on Instagram
फिल्म डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार द्वारा तैयार की गई फिल्म 'मुंज्या' हॉरर कॉमेडी है। इस फिल्म में अभय वर्मा, शरवरी वाघ, सुहास जोशी, सत्यराज, मोना सिंह जैसे कलाकारों ने काम किया है। मैडॉक स्त्री', 'रूही' और 'भेड़िया' के बाद सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म 'मुंज्या' लेकर आए हैं। 'मुंज्या' फिल्म ने 9 दिनों के भीतर लगभग 45 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इसे भी पढ़ें- इन 5 फिल्मों के जरिए कार्तिक आर्यन ने की करोड़ों की कमाई
'भूल-भुलैया' (Bhool Bhulaiya)
View this post on Instagram
एक्शन हीरो स्टारर फिल्म 'भुल-भुलैया' साल 2007 में बड़े पर्दे पर आई थी। यह फिल्म एक्टर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी हॉरर-कॉमेडी पर आधारित थी। साल 2022 में इस फिल्म का दूसरा सीजन रिलीज हुआ था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस किया था।
हॉरर फिल्म 'राज' (Horror Film Raaz)
साल 2002 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'राज' लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म 'राज में बदला लेने आई प्रेत आत्मा की कहानी को दिखाया गया था। इसमें बिपाशा बसु और डिनो मोरिया कलाकार मुख्य किरदार में नजर आए थे।
'स्त्री' (Stree)
View this post on Instagram
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' का बहुत जल्द दूसरा सीजन आने वाला है। इस फिल्म की कहानी चंदेरी गांव की गलियों में तैयार की गई थी। फिल्म 'स्त्री' में भटकती आत्मा की कहानी को दिखाया गया था।
इसे भी पढ़ें- ऋषि कपूर की फिल्म से ये एक्ट्रेस रातों-रात बनी स्टार, फिर भी कहलाईं हिट फिल्म की फ्लॉप हीरोइन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों