बिपाशा बसु ने सालों से नहीं की एक भी फिल्म, फिर भी पति से ज्यादा है नेटवर्थ

फिल्मों में काम ना करने के बाद भी लग्जरी लाइफ जीती हैं बिपाशा बसु। अब भी संपत्ति के मामले में है पति से आगे। 

 

bipasha basu

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कई दमदार फिल्मों में काम किया है। हालांकि, बीते कुछ साल से वह फिल्मों से दूर हैं और अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं। बिपाशा बसु को आखिरी बार फिल्म अलोन में देखा गया था। इस फिल्म के बाद उन्हें किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है। हालांकि, इसके बाद भी वह काफी लैविश लाइफ जीती हैं।

बिपाशा बसु ने कब रचाई शादी

फिल्म अलोन के दौरान ही बिपाशा बसु को करण सिंह ग्रोवर से प्यार हुआ था। इसके बाद, कपल ने साल 2016 में शादी रचा ली। शादी के बाद से ही अभिनेत्री ने फिल्मों में काम नहीं किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री की कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपये है।

बिपाशा बसुइनकम सोर्स

bipasha basu net worth and income source

बिपाशा बसु ऐड के जरिए हर महीने लाखों रुपये की कमाई करती हैं। इसके अलावा, अभिनेत्री स्टेज शो, ओपनिंग सेरेमनी वगैरह में जाने के लिए बड़ी रकम चार्ज करती हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के माध्यम से भी अभिनेत्री की अच्छी कमाई हो जाती है।

इसे भी पढ़ें-बिपाशा बसु से जुड़ी ये कॉन्ट्रोवर्सीज बनीं चर्चा का विषय

बिपाशा बसु की संपत्ति

बिपाशा बसु के पास केवल मुंबई में ही नहीं, बल्कि कोलकाता में भी खुद का आलीशान घर है। वहीं, अभिनेत्री के पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं। अभिनेत्री को कई बार पोर्शे और ऑडी 7 जैसी कार में यात्रा करते हुए देखा गया है।

इसे भी पढ़ें-बिपाशा के साथ इस हसीना को भी डेट कर रहे थे जॉन, एक गलती ने दोनों की राहें कर दी अलग

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP