Chhorii 2 Film Review: नुसरत भरूचा और सोहा अली खान स्टारर फिल्म छोरी 2 ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस के बीच इसका काफी क्रेज नजर आ रहा था। विशाल फुरिया निर्देशित में बनी छोरी मराठी फिल्म लापाछपी (2017) का रिमेक है। इसके पहले पार्ट को फैंस ने काफी पसंद किया था। इसकी रिलीज के बाद से ही दर्शक इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे।
छोरी 2 भी रिलीज हो चुकी है और इसको लेकर दर्शकों के रिव्यू भी सामने आ चुके हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दर्शकों ने छोरी 2 को लेकर अपने रिएक्शन शेयर किए हैं। अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इसके ट्वीटर रिव्यू पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए। आइए देखें, छोरी 2 का एक्स रिव्यू...
यह भी देखें-Chhorii 2 Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा छोरी 2 का खौफनाक टीजर...एक बार फिर दिखेगा दहशत का खतरनाक मंजर
छोरी 2 ट्वीटर रिव्यू (Chhori 2 Twitter Reviews)
छोरी 2 रिव्यू नंबर 1
Wowww.. this scene. Nusrat and Gashmeer both r looking so cute and sweet together. My gashu can make chemistry with anyone.
— Opsora🇧🇩-🎃🎃 (@Being_romeli) April 11, 2025
Finally most awaiting horror #Chhorii2 is here at #Amazonprime. My boi back to back giving masterpieces❤️#GashmeerMahajani #NushrrattBharuccha pic.twitter.com/lhxtmuf86q
एक यूजर ने एक्स पर छोरी 2 के लिए लिखा, "वाह.. यह दृश्य। नुसरत और गश्मीर दोनों साथ में बहुत प्यारे और प्यारे लग रहे हैं। मेरा गशू किसी के साथ भी केमिस्ट्री बना सकता है। आखिरकार सबसे मचअवेटेड हॉरर #Chhorii2 आ चुकी है। मेरा दोस्त बैक टू बैक मास्टरपीस दे रहा है।"
छोरी 2 रिव्यू नंबर 2
Actually so good! This is what you call a sequel! #Chhorii2
— 🪐👩🏻🚀 (@Anjaani_xo) April 11, 2025
एक यूजर ने छोरी 2 की तारीफ करते हुए लिखा, "वाकई बहुत बढ़िया! इसे ही सीक्वल कहते हैं!"
छोरी 2 रिव्यू नंबर 3
Today is the day when we can witness our favorite Actor @Gashmeer shining on the screen in his most awaited Hindi movie ‘CHHORII 2’ in the role of a Cop! 😎
— Gashmeer.Mahajani.Fan.Club (@TeamGashmeerM) April 10, 2025
Yes guys! Watch #Chhorii2 now available on Amazon Prime Video ! #GashmeerMahajani #NushrrattBharuccha, #SohaAliKhan pic.twitter.com/MCT4OdaI43
एक अन्य एक्स यूजर ने फिल्म के लिए लिखा, "आज वह दिन है जब हम अपने पसंदीदा अभिनेता गश्मीर को उनकी मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्म ‘छोरी 2’ में एक पुलिस वाले की भूमिका में स्क्रीन पर चमकते हुए देख सकते हैं! दोस्तों फिल्म रिलीज हो चुकी है।"
छोरी 2 रिव्यू नंबर 4
Guys, Chhorii2 is here!
— Neil D'Silva (@neildsilva) April 10, 2025
Such a spectacular movie — a story that will get inside your head and visual and audio treats that will stay with you for long.
Definitely catch this one from tomorrow on Amazon Prime, people!
Thanks so much, Vishal Furia, for the premier invite :) pic.twitter.com/8lR1sO9Mxy
एक यूजर ने फिल्म के लिए लिखा, "छोरी 2 आ गई है! एक ऐसी शानदार फिल्म, एक ऐसी कहानी, जो आपके दिमाग में घर कर जाएगी और दृश्य और ऑडियो ऐसे हैं, जो लंबे समय तक आपके साथ रहेंगे। इसे अमेजन प्राइम पर इसे जरूर देखें, दोस्तों!"
छोरी 2 रिव्यू नंबर 5
Chhorii 2 Movie Review Ft. Soha Ali Khan & Nushrratt Bharuccha: Anti Thesis Of Chhoriyan Chhoron Se Kam Hain But Why Make The Same Film Twice?#film #music #kpop #ott
— Snooper-Scope (@Snooper_Scope) April 11, 2025
https://t.co/IsfQHGharI
नुसरत और सोहा अली खान की तारीफ करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, "सोहा अली खान और नुसरत भरुचा: छोरियां छोरों से कम हैं की एंटी थीसिस लेकिन एक ही फिल्म दो बार क्यों बनाएं?" इस यूजर ने फिल्म को लेकर मिला-जुला रिएक्शन दिया।
छोरी 2 रिव्यू नंबर 6
#Chhorii2 (2025) :
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) April 11, 2025
Movie Review -
The same tired discourse on female infanticide and child marriage #VishalFuria #NushrrattBharuccha #SohaAliKhan #HardikaSharma #GashmeerMahajani #Chhorii2Review https://t.co/Hps0Qm1kAk
एक यूजर ने फिल्म पर गुस्सा निकालते हुए लिखा, "कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह पर वही घिसी-पिटी सी कहानी।"
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों