Chhorii 2 Movie X Review: बुरी शक्तियों से अकेली लड़ी नुसरत भरूचा, क्या स्त्री और मुंज्या को दे पाएगी टक्कर...छोरी 2 देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू

Chhorii 2 Movie Twitter Review: फिल्म छोरी 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दर्शकों के रिव्यूज भी सामने आ चुके हैं। आइए देखें, छोरी 2 को लेकर फैंस का क्या है रिएक्शन? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-11, 19:58 IST
Chhorii 2 Movie Twitter Review

Chhorii 2 Film Review: नुसरत भरूचा और सोहा अली खान स्टारर फिल्म छोरी 2 ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस के बीच इसका काफी क्रेज नजर आ रहा था। विशाल फुरिया निर्देशित में बनी छोरी मराठी फिल्म लापाछपी (2017) का रिमेक है। इसके पहले पार्ट को फैंस ने काफी पसंद किया था। इसकी रिलीज के बाद से ही दर्शक इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे।

छोरी 2 भी रिलीज हो चुकी है और इसको लेकर दर्शकों के रिव्यू भी सामने आ चुके हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दर्शकों ने छोरी 2 को लेकर अपने रिएक्शन शेयर किए हैं। अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इसके ट्वीटर रिव्यू पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए। आइए देखें, छोरी 2 का एक्स रिव्यू...

छोरी 2 ट्वीटर रिव्यू (Chhori 2 Twitter Reviews)

छोरी 2 रिव्यू नंबर 1

एक यूजर ने एक्स पर छोरी 2 के लिए लिखा, "वाह.. यह दृश्य। नुसरत और गश्मीर दोनों साथ में बहुत प्यारे और प्यारे लग रहे हैं। मेरा गशू किसी के साथ भी केमिस्ट्री बना सकता है। आखिरकार सबसे मचअवेटेड हॉरर #Chhorii2 आ चुकी है। मेरा दोस्त बैक टू बैक मास्टरपीस दे रहा है।"

छोरी 2 रिव्यू नंबर 2

एक यूजर ने छोरी 2 की तारीफ करते हुए लिखा, "वाकई बहुत बढ़िया! इसे ही सीक्वल कहते हैं!"

छोरी 2 रिव्यू नंबर 3

एक अन्य एक्स यूजर ने फिल्म के लिए लिखा, "आज वह दिन है जब हम अपने पसंदीदा अभिनेता गश्मीर को उनकी मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्म ‘छोरी 2’ में एक पुलिस वाले की भूमिका में स्क्रीन पर चमकते हुए देख सकते हैं! दोस्तों फिल्म रिलीज हो चुकी है।"

छोरी 2 रिव्यू नंबर 4

एक यूजर ने फिल्म के लिए लिखा, "छोरी 2 आ गई है! एक ऐसी शानदार फिल्म, एक ऐसी कहानी, जो आपके दिमाग में घर कर जाएगी और दृश्य और ऑडियो ऐसे हैं, जो लंबे समय तक आपके साथ रहेंगे। इसे अमेजन प्राइम पर इसे जरूर देखें, दोस्तों!"

छोरी 2 रिव्यू नंबर 5

नुसरत और सोहा अली खान की तारीफ करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, "सोहा अली खान और नुसरत भरुचा: छोरियां छोरों से कम हैं की एंटी थीसिस लेकिन एक ही फिल्म दो बार क्यों बनाएं?" इस यूजर ने फिल्म को लेकर मिला-जुला रिएक्शन दिया।

छोरी 2 रिव्यू नंबर 6

एक यूजर ने फिल्म पर गुस्सा निकालते हुए लिखा, "कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह पर वही घिसी-पिटी सी कहानी।"

यह भी देखें-Sikandar Trailer Review: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म का ट्रेलर है 3:27 मिनट लंबा, जानें इसकी खास बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP