सोहा अली खान पिछले कई सालों से एक्टिंग कर रही हैं। वह कई फिल्मों और सीरीज में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुकी हैं। सोहा अली खान की गिनती भले ही बी टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस में न की जाती हो, लेकिन बेशक उन्होंने अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ी है। उनकी मां शर्मिला टैगोर जी 70 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं और उस दौर में वह अपने बोल्ड ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती थी। उनके बेटे सैफ अली खान ने भी फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम कमाया है लेकिन आखिर क्यों उन्हें अपनी बेटी सोहा अली खान के एक्ट्रेस बनने से ऐतराज था? चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह।
सोहा अली खान को एक्ट्रेस नहीं बनने देना चाहती थीं शर्मिला टैगोर
View this post on Instagram
सोहा अली खान ने अपने करियर में 34 से ज्यादा फिल्में की हैं। उन्होंने 2004 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। लेकिन शर्मिला टैगोर, सोहा को एक्टिंग की फील्ड में नहीं आने देना चाहती थीं। सोहा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र करते हुए कहा था, " मैं लंदन में पढ़ाई कर रही थी..मैं पढ़ाई में बहुत अच्छी थी..मां मुझे अच्छी जॉब करने के लिए कहती थी...मैंने एक बैंक में जॉब करना शुरू भी कर दिया था लेकिन मैं एक्टिंग की फील्ड में आना चाहती थी। उस समय तक सैफ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुके थे और सोहा ने इंडिया आकर सैफ से मदद मांगी।
सैफ को था इस बात का डर
View this post on Instagram
सोहा अली खान एक्टिंग में करियर बनाने के लिए लंदन से मुंबई आ गई थीं। लेकिन सैफ अली खान को इस बात का डर था कि वह माता-पिता के खिलाफ जाकर सोहा का साथ दे रहे हैं पर बाद में सब उन्हें ही जिम्मेदार ठहराएंगे क्योंकि उनके पास बैंक में एक बहुत अच्छी नौकरी थी और वह अपना करियर छोड़कर एक ऐसी फील्ड में आ रही थी जिसके लिए उस वक्त उनके मम्मी-पापा राजी नहीं थे।
यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में बड़े-बड़े एक्टर्स से भी आगे हैं ये बी टाउन एक्ट्रेसेस
आप किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के डाई हार्ट फैन हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Soha Ali Khan
यह भी पढ़ें-गुजरे जमाने की इस एक्ट्रेस के दीवाने थे शाहरुख खान, यूं किया था प्यार का इजहार
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों