इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में बड़े-बड़े एक्टर्स से भी आगे हैं ये बी टाउन एक्ट्रेसेस

कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर पॉपुलरिटी के मामले में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे मेगास्टार्स को भी पीछे छोड़ रही हैं। क्या आपकी फेवरेट एक्ट्रेस इस लिस्ट में शामिल हैं?

 
bollywood actresses with huge followers on instagram

एक वक्त पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को एक्टर्स की तुलना में कमतर आंका जाता था। बी टाउन एक्ट्रेसेस की फीस भी एक्टर्स से कम होती थी और उनका रोल भी कई बार कहानी में ज्यादा नहीं होता है। लेकिन आज वक्त पूरी तरह से बदल चुका है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आज न केवल अपने दम पर फिल्में हिट करवाने का माद्दा रखती हैं, बल्कि फॉलोअर्स और पॉपुलरिटी के मामले में भी वह एक्टर्स से कहीं आगे हैं। जी हां, कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो इंस्टाग्राम पर पॉपुलरिटी के मामले में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे मेगास्टार्स को भी पीछे छोड़ रही हैं। चलिए आपको बताते हैं कि फॉलोअर्स के मामले में टॉप 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन सी हैं।

प्रियंका चोपड़ा

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा जोनस बहुत आगे हैं। वह सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं।प्रियंका पिछले कई सालों से हॉलीवुड में काम कर रही हैं और निक जोनस से शादी करने के बाद इंडिया से बाहर हैं। उनकी फैन फॉलोइंग देश और विदेश में जबरदस्त है। उनके इंस्टा पर 90.7 मिलियन फॉलोअर हैं।

श्रद्धा कपूर

बी टाउन की क्यूट और चुलबुली एक्ट्रेस श्रध्दा कपूर भी फॉलोअर्स के मामले में काफी आगे हैं। श्रद्धा पिछले कई सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं और कई हिट फिल्में उनकी झोली में हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। उनके इंस्टा पर 88 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी वर्सेटाइलिटी से सभी को दीवाना बनाया है। आलिया को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। आलिया के इंस्टाग्राम पर 83.4 मिलियन फॉलोअर हैं।

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की हॉट एंड फिट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इस लिस्ट में चौथे नम्बर पर आती हैं। कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम पर 79.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। कैटरीना कैफ कई हिट फिल्में दे चुकी हैं आने वाले वक्त में भी वह कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की शांतिप्रिया इस लिस्ट में शामिल न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। दीपिका पादुकोण अपनी कमाल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और कई बेहतरीन रोल्स कर चुकी हैं। जल्द ही पेरेंटहुड में कदम रखने वाली दीपिका के इंस्टाग्राम पर 78.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें- XXX: Return of Xander Cage के बाद दीपिका पादुकोण ने क्यों नहीं किया हॉलीवुड में काम?

यह भी पढ़ें-विराट-अनुष्का के बाद 2024 में ये सेलिब्रिटी जोड़ियां बनने जा रही हैं पेरेंट्स

आप किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के डाई हार्ट फैन हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Instagram/Alia Bhatt, Deepika Padukone, Priyanka Chopra,Shraddha Kapoor, Katrina Kaif

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP