Friday OTT Releases (April 18, 2025): इस शुक्रवार ओटीटी पर रिलीज होंगी ये टॉप 5 फिल्में और सीरीज, Netflix से Zee5 तक मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज

Friday OTT Releases (April 18, 2025): इस शुक्रवार गुड फ्राइडे के मौके पर कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इस हॉलिडे के मौके पर आपको मनोरंजन से भरपूर कई शोज और फिल्में देखने का मौका मिलेगा। आइए देखें, इस हफ्ते की फ्राइडे रिलीज लिस्ट...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-21, 12:14 IST
Friday OTT Releases

Friday New OTT Release Movies And Shows List: अप्रैल का पूरा महीना OTT लवर्स के लिए बेहतरीन है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स हर बार अपने दर्शकों के लिए कुछ नया कंटेंट लेकर आते हैं। अगर आप भी ओटीटी पर घर बैठे अपने पर्सनल स्पेस में फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं, तो आपको इस हफ्ते काफी शानदार फिल्में देखने का मौका मिलेगा। हिंदी मूवी लवर्स के लिए तो ये शुक्रवार कमाल का साबित होगा। इस हफ्ते रोमांच और एक्शन से भरपूर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

शुक्रवार, 18 अप्रैल को आपको कई ऐसी लर, इमोशनल ड्रामा और दिल दहला देने वाली कहानियां देखने को मिलेंगी, जो आपका पैसा वसूल कर देंगी। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपना दिन बना सकते हैं। इन्हें देखने के बाद आपके मुंह से सिर्फ यही निकलेगा, 'मजा आ गया यार!' आइए जानें, शुक्रवार 18 अप्रैल को कौन-कौन सी सीरीज और मूवीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं?

फ्राइडे ओटीटी रिलीज Friday OTT Releases (April 18, 2025)

Movie/Web Series

Streaming Platform

Release Date

लॉगआउट जी5 18 अप्रैल 2025
खौफ प्राइम वीडियो

18 अप्रैल 2025

डेवेड जी5

18 अप्रैल 2025

ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग नेटफ्लिक्स

18 अप्रैल 2025

आईहोस्टेज नेटफ्लिक्स

18 अप्रैल 2025

1. लॉगआउट (Logout)

इस एंटरटेनिंग ड्रामा में बाबिल खान और रसिका दुग्गल अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह ड्रामा डिजिटल दुनिया के काले सच को दिखाता है। इसमें एक डिजिटल इन्फ्लुएंसर की कहानी दिखाई गई है, जिसके 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उसका फोन खो जाता है और इसके बाद तो उसकी पूरी दुनिया ही बदल जाती है। लॉगआउट शुक्रवार को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी।

2. खौफ (Khauf)

खौफ आठ-एपिसोड का एक हॉरर ड्रामा है, जो दिल्ली के एक गर्ल्स हॉस्टल पर सेट किया गया है। कहानी में मधु नाम की एक लड़की के साथ हॉस्टल में ऐसी हॉरर घटनाएं होने वाली हैं, जो आपकी भी रूह को झकझोर कर रख देगा। इस ड्रामा में मोनिका पंवार, रजत कपूर, गीतांजलि कुलकर्णी, शिल्पा शुक्ला, चुम दरंग और अभिषेक चौहान नजर आने वाले हैं। इसे आप 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

3. डेवेड (Daveed)

एक्शन सीक्वेंस से भरपूर यह मलयालम स्पोर्ट्स ड्रामा आपको बहुत पसंद आएगी। कहानी में पूर्व बॉक्सर आशिक अबू की कहानी दिखाई गई है, जो आगे चलकर सिक्योरिटी गार्ड बन जाता है। ये कहानी आपको प्रेरणा से भर देगी। 18 अप्रैल, 2025 से यह ड्रामा Zee5 पर स्ट्रीम होने जा रहा है।

4. ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: अमेरिकन टेरर (Oklahoma City Bombing: American Terror)

ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: अमेरिकन टेरर एक हैरान कर देने वाली कहानी है। यह साल 1995 में ओक्लाहोमा सिटी में एक बम विस्फोट पर बेस्ड है। इस कहानी में अमेरिकी इतिहास में घरेलू आतंकवाद को दिखाया गया है। इसे आप 18 अप्रैल 2025 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

5. आईहोस्टेज (iHostage)

आईहोस्टेज एक डच थ्रिलर है, जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म एम्स्टर्डम के एक एप्पल स्टोर पर सेट की गई है। फिल्म में एक बंदूरधारी बदमाश एक शख्स को बंदी बना लेता है। इसके बाद, बंदूकधारी बदमाश का पुलिस से आमना-सामना होता है। 18 अप्रैल, 2025 को आप इस शानदार फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसे देखने के बाद, हर पल आपको रोंगटे खड़े होने लगेंगे।

यह भी देखें-Jaat Box Office Collection Day 7: सनी देओल की 'जाट' की गिरी रफ्तार, सातवें दिन भी नहीं दिखा पाई कमाल...जानें बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का हुआ कलेक्शन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP