Jaat Box Office Collection Day 11 Sacnilk: सनी देओल की फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सेंसर बोर्ड की कांट-छांट के बाद फिल्म आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। एक्स पर फैंस इसे लेकर काफी पॉजिटिव रिएक्शन्स दे रहे हैं। अब हर किसी की नजर इसी बात पर टिकी है कि सनी देओल की 'जाट' कितना कलेक्शन करने वाली है। फिल्म को महावीर जयंती की छुट्टी के मौके पर रिलीज किया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जाट सनी देओल की बेस्ट ओपनिंग साबित हो सकती है।
जाट ने अपनी प्री-सेल्स से ही शानदार कमाई कर ली है। एडवांस बुकिंग से फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई कर ली है। फिल्म को रिलीज हुए, आज नौ दिन हो चुके हैं। इसके 11वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। आइए जानें, सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट ने अब तक कितनी कमाई की है?
जाट की एडवांस बुकिंग (Jaat Film Advance Booking)
View this post on Instagram
सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट ने अपनी प्री-सेल्स से ही काफी अच्छी कमाई कर ली है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर प्री-सेल्स के जरिए 36,295 टिकटों की बिक्री पूरी की थी। इससे फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखी जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, जाट ने एडवांस बुकिंग से 61.34 लाख रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, ब्लॉक सीटिंग को मिलाकर ‘जाट’ की एडवांस बुकिंग से इसकी अब तक की कुल कमाई करीब 2.67 करोड़ रुपये तक हो चुकी है।
जाट की पहले दिन की कमाई (Jaat Box Office Collection Day 1)
सिनेमाघरों में सनी देओल की फिल्म को देखने के लिए दर्शकों काहुजूम टूट पड़ा है। हालांकि, इसके बाद भी पहले दिन की कमाई के मामले में जाट सलमान खान की फिल्म सिकंदर से पीछे रह गई।Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट ने अपने ओपनिंग डे परमात्र 9.50 करोड़ की कमाई की। वहीं, सिकंदर ने पहले दिन करीब26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब उम्मीद है कि वीकेंड्स पर फिल्म कुछ कमाल दिखा सकती है।
जाट की दूसरे दिन की कमाई (Jaat Box Office Collection Day 2)
After a partial holiday boost on Thursday [#MahavirJayanti], #Jaat witnessed the expected decline in collections on Friday – a regular working day... Urban markets continued to underperform, while mass circuits recorded only a marginal drop on Day 2.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 12, 2025
All eyes are now on the… pic.twitter.com/uskXFUJAbF
जाट के दूसरे दिन की कमाई की बात करें, तो फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की जाट ने दूसरे दिन भी सिर्फ7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई है। अब वीकेंड पर इसकी कमाई में कुछ बदलाव देखने के आसार हैं।फिल्मों के जानकारों के मुताबिक, फिल्म कोहॉलिडे के मौके पर रिलीज किया गया था, ऐसे में फ्राइडे को इसके कलेक्शन का गिरना लाजमी है।
जाट की तीसरे दिन की कमाई (Jaat Box Office Collection Day 3)
जाट का तीसरे दिन यानी की शनिवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल और रणदीप हुड्डी की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे करीब 10 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की तीन दिन की कुल कमाई 26.50 करोड़ हो चुकी है। संडे को लेकर ऐसी उम्मीदें हैं कि ये आंकड़ें और ऊपर उठ सकते हैं।
जाट की चौथे दिन की कमाई (Jaat Box Office Collection Day 4)
Sacnilk.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, जाट ने अब तक करीब 40.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म के चौथे दिन की कमाई की बात करें, तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जाट ने चौथे दिन करीब 14.06 करोड़ रुपये की कमाई की है।
जाट की पांचवे दिन की कमाई (Jaat Box Office Collection Day 5)
View this post on Instagram
सैकनिल्क के अनुसार , सनी देओल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई। ट्रेड वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, जाट ने सोमवार को पांचवे दिन 7.50 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ, फिल्म की पांच दिन की कमाई कुल अब तक 47.75 करोड़ तक पहुंच चुकी है। जल्दी ही फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
जाट की सातवें दिन की कमाई (Jaat Box Office Collection Day 7)
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की फिल्म जाट ने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके 7 दिनों का कलेक्शन मिलाकर इसकी कुल कमाई करीब 55 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है। हालांकि, फिल्म अभी तक अपने बजट की कमाई भी नहीं निकाल पाई है।
जाट की आठवें दिन की कमाई (Jaat Box Office Collection Day 8)
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, जाट ने 8 दिनों में कुल अब तक61.50 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। वहीं, सिकंदर की भी हालत खराब होती दिख रही है। सिकंदर भी थिएटर में आखरी सांसे ले रही है। गुरुवार को आठवें दिन जाट ने कुल4 करोड़ रुपये की कमाई की है।
जाट की नौंवे दिन की कमाई (Jaat Box Office Collection Day 9)
शुक्रवार यानी 9वें दिन जाट की कमाई में थोड़ी सी तेजी नजर आई। Sacnilk के मुताबिक,9वें दिन जाट ने करीब4.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अब तक की फिल्म की कुल कमाई65.82 करोड़ रुपये हो चुकी है।
जाट की 11वें दिन की कमाई (Jaat Box Office Collection Day 11)
जाट अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार,रविवार को सनी देओल की जाट ने 4.86 करोड़ रुपये की कमाई की है। शनिवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी नजर आई। कलेक्शन में 29.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अब तक फिल्म ने कुल 74.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
सिकंदर पर मंडराया खतरा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म जाट को करीब 200 करोड़ रुपए के मेगा बजट में तैयार किया गया है। खबरों की मानें, तो फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा को करीब 7 करोड़ रुपए की फीस दी गई है। वहीं, सनी देओल ने जाट के लिए करीब 50 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, जो फिल्म के बजट का करीब एक-चौथाई हिस्सा है। सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में सनी देओल की इतने बड़े बजट की फिल्म रिलीज होने से भाईजान की फिल्म को खतरा हो सकता है।
फिल्म जाट की स्टारकास्ट (Jaat Film Cast)
View this post on Instagram
ट्रेलर में रणदीप हुड्डा और सनी देओल के बीच जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। फर्स्ट टाइम दोनों पावरहाउस एक्टर्स को एक साथ स्क्रीन पर देखा जाएगा। एक्शन के शौकीन लोगों के लिए यह फिल्म जबरदस्त होने वाली है। जाट में 'बाहुबली' फेम राम्या कृष्णन नजर आने वाली हैं। फिल्म जाट में सनी देओल, रेजिना कैसांद्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, ऋषि पंजाबी, नवीन नूली और थमन एस. जैसे कई बड़े कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों