बॉबी देओल से लेकर रणदीप हुड्डा तक, इन एक्टर्स की कौन-सी फिल्में हुईं ऑस्कर की रेस में शामिल...OTT पर भी सकती हैं देख

ऑस्कर 2025 की रेस में भारत की कई फिल्में भी शामिल हैं। आइए, यहां जानते हैं कि किन-किन एक्टर्स की कौन-कौन सी फिल्में इस साल अकादमी अवार्ड्स दावेदारों की लिस्ट में शामिल हैं। 
Indian Movies at Oscars 2025

साल 2025 की शुरुआत के साथ ही 97वें अकादमी अवार्ड्स को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई हैं। अकादमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर के लिए इस साल 300 से ज्यादा फिल्मों की लिस्ट तैयार की गई है, जिसमें 200 से ज्यादा तो बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए दावेदार हैं। बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए अपनी दावेदारी देने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में 7 फिल्में भारत की भी हैं। जी हां, ऑस्कर 2025 में बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की 7 फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है। इनमें बॉबी देओल से लेकर रणदीप हुड्डा की फिल्में भी शामिल हैं। आइए, यहां जानते हैं किन-किन एक्टर्स की कौन-सी फिल्मों को ऑस्कर बेस्ट कैटेगरी की लिस्ट में जगह मिली है और उन्हें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

भारत की इन 7 फिल्मों ने ली ऑस्कर 2025 में एंट्री

कंगुवा

Kanguva movie on which ott

ऑस्कर बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में कंगुवा फिल्म की एंट्री ने फिल्मी फैंस को हैरान कर दिया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाई नहीं की थी, इसके बावजूद ऑस्कर की लिस्ट में कंगुवा की एंट्री हुई है। सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है।

आदुजीविथम: द गोट लाइफ

बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म आदुजीविथम: द गोट लाइफ भी दावेदार है। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन की जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स देखने को मिलती हैं। आदुजीविथम की कहानी और पृथ्वीराज सुकुमारन की परफॉर्मेंस ने फैंस को खूब इंप्रेस किया है। एक्शन और थ्रिलर फिल्म आदुजीविथम को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

संतोष

यह फिल्म भारत का नहीं, बल्कि ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व ऑस्कर 2025 में कर रही है। संतोष एक शॉर्ट फिल्म है, जिसकी कहानी भारत पर आधारित है। फिल्म का डायरेक्शन भारतीय मूल की संध्या सूरी ने किया है। संतोष फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म मूबी पर देखा जा सकता है।

स्वातंत्र्यवीर सावरकर

Swantnatra veer savarkar movie on which ott

यह फिल्म मार्च 2024 में रिलीज हुई थी। रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे स्टारर इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी। हालांकि, रणदीप हुड्डा की इस फिल्म की ऑस्कर 2025 में दावेदारी ने फिल्मी फैंस को चौंका दिया है। स्वातंत्र्यवीर सावरकर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: देश के लिए पहला ऑस्कर जीतने वाली भानु अथैया के बारे में कितना जानती हैं आप

ऑल वी इमेजिन एज लाइट

कान्स फेस्टिवल 2024 में इस फिल्म ने खूब क्रिटिक्स की तारीफें बटोरी थीं। ऑल वी इमेजिन एज लाइट को गोल्डन ग्लोब के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। इस फिल्म की कहानी एक नर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। ऑल वी इमेजिन एज लाइट की इमोशनल कहानी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

गर्ल्स विल बी गर्ल्स

कमाल की कहानी वाली इस फिल्म का डायरेक्शन सुचि तलाटी ने किया है। गर्ल्स विल बी गर्ल्स में एक 16 साल की लड़की की कहानी देखने को मिलती है, जो एक स्ट्रिक्ट रूल्स वाले बोर्डिंग स्कूल में है। लेकिन, उसकी लाइफ में ट्विस्ट तब आता है जब स्कूल में ही उसका रोमांस से सामना होता है। गर्ल्स विल बी गर्ल्स में मां-बेटी का बॉन्ड भी देखने को मिलता है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है।

पुतुल

ऑस्कर में दावेदारी पेश करने वाली पहली बंगाली फिल्म पुतुल का डायरेक्शन इंदिरा धर ने किया है। इस फिल्म को कान्स 2024 में भी दिखाया गया था। दिल छूने वाली इस कहानी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP