herzindagi
Ankita Lokhande faces depression

Bigg Boss 17 के बाद डिप्रेशन का शिकार हुई थीं अंकिता लोखंडे, विक्की जैन संग रिश्ते पर भी किया बड़ा खुलासा

अंकिता लोखंडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद वह एंग्याजटी और डिप्रेशन का शिकार हुई थीं और यह वक्त उनके लिए काफी मुश्किल था। 
Editorial
Updated:- 2024-04-16, 13:49 IST

टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने जब अपने पति के साथ बिग बॉस 17 के घर में कदम रखा, तो यहां उनके गेम से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में आ गई। अंकिता और विक्की का रिश्ता सवालों के घेरे में खड़ा हो गया। इतना ही नहीं, अंकिता की सासू मां के रवैये पर भी कई सवाल उठे। हालांकि, बिग बॉस के घर से निकलने के बाद अंकिता, अपने पति और ससुराल वालों का बचाव करती नजर आईं। इंटरव्यूज के दौरान भी उन्होंने विक्की की तारीफों के पुल बांधे और सोशल मीडिया के जरिए भी उनके और विक्की के रिश्ते की छवि सुधारने की पूरी कोशिश की। हाल ही में इन दोनों का म्यूजिक वीडियो 'ला पिला दे' भी रिलीज हुआ है। इसी बीच अंकिता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वह बिग बॉस 17 के बाद डिप्रेशन का शिकार हुई थीं। उन्होंने विक्की के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी कई शॉकिंग खुलासे किए हैं। चलिए आपको बताते हैं इस बारे में।

बिग बॉस 17 के बाद डिप्रेशन में चली गई थी अंकित लोखंडे

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

अंकिता लोखंडे, बिग बॉस 17 के बाद भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि बिग बॉस 17 के बाद वह डिप्रेशन और एंग्जाइटी का शिकार हो गई थीं। उन्होंने कहा, "पहले मुझे ट्रोलिंग या ऐसी किसी भी चीज से फर्क नहीं पड़ता था लेकिन बिग बॉस के बाद चीजें मुझे इफेक्ट कर रही थीं। मुझे एंग्जाइटी की दिक्कत होने लगी थी। मैं रात भर सो नहीं पाती थी। मैंने विक्की से इस बारे में बात भी की थी और मुझे समझ आया कि यह एंग्जाइटी है। मुझे चीजों को लेकर डर लगने लगा था। मैं कई सारी चीजों के बारे में सोचती रहती थी। अब मैं बेहतर हूं और मुझे इस सब से निकालने में मेरी फैमिली ने बहुत सपोर्ट किया है।"

विक्की संग रिश्ते पर भी अंकिता ने की बात

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

अंकिता लोखंडे ने इंटरव्यू के दौरान विक्की जैन संग रिश्ते को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि विक्की उन्हें बहुत सपोर्ट करते हैं और उनके साथ म्यूजिक वीडियो में काम करके उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उनके पास एक ऐसा पार्टनर है जो उनका साथ देता है और जिसके साथ वह सब कुछ कर सकती हैं। 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: जानिए कब शुरू होगा 'बिग बॉस ओटीटी' का तीसरा सीजन

 

आपको अंकिता लोखंडे कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Instagram/Ankita Lokhande

यह भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे की रियल लाइफ सास ने पवित्र रिश्ता की सास को भी छोड़ा पीछे, लोग बोले फंस गई बेचारी 'अर्चना'

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।