अंकिता लोखंडे की रियल लाइफ सास ने पवित्र रिश्ता की सास को भी छोड़ा पीछे, लोग बोले फंस गई बेचारी 'अर्चना'

अंकिता लोखंडे की रियल लाइफ सास रंजना जैन के रवैये ने उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया। यहां तक कि उन्हें अंकिता की ऑनस्क्रीन सास सविता ताई के भी कम्पेयर किया जा रहा है।

 
ankita lokhande saas ranjana jain

Ankita Lokhande Mother in Law in Bigg Boss: बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने पूरे सीजन में जितनी सुर्खियां नहीं बटोरीं, उससे ज्यादा लाइमलाइट में अंकिता की सास रंजना जैन आ गईं। रंजना जैन ने घर में जाकर अंकिता से जो कुछ कहा या फिर मीडिया में जिस तरह के स्टेटमेंट्स दिए, उन्हें लेकर विवाद खड़ा होना तो लाजमी था। अंकिता की रियल लाइफ सास के ऐसे तेवर देखकर लोगों को उनकी ऑनस्क्रीन सास यानी की पवित्र रिश्ता की सविता ताई याद आ गईं। अगर आप अंकिता लोखंडे के फैन रहे हैं और आपने पवित्र रिश्ता के एपिसोड्स देखे हैं, तो आप हमारी बात से पूरी तरह इत्तेफाक रख पा रहे होंगे। और अगर नहीं भी देखा है, तो यहां हम आपको बताते हैं कि आखिर किस तरह अंकिता की रियल लाइफ सास ने उनकी रियल लाइफ सास को पीछे छोड़ दिया है और दोनों के बीच क्या कुछ कॉमन है।

सोशल मीडिया पर अंकिता की सासू मां पर उठ रहे हैं सवाल

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस में आने से पहले पावर कपल के तौर पर गिने जाते थे लेकिन बिग बॉस में आने के बाद दोनों के रिश्तों पर काफी सवाल खड़े होते दिखे। इसके बाद जब इस पूरे सीन में अंकिता लोखंडे की सास को एंट्री हुई तो चीजें और बिगड़ती नजर आईं। एक एपिसोड के दौरान अंकिता की सास और मां ने जब विक्की और अंकिता को समझाया तब अंकिता की सास जिस तरह से चीजों को विक्की के फेवर में ले जाने की कोशिश कर रही थीं, वहीं से उनके बर्ताव पर लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए। फिर अंकिता की सास का घर में जाना, वहां जाकर अंकिता और उनके परिवार के बारे में स्टेटमेंट देना, मीडिया में अंकिता से जुड़े अजीबोगरीब बयान देना, इन सब चीजों ने अंकिता की सासू मां पर 'टॉक्सिक' का टैग लगा दिया और लोग उन्हें अंकिता यानी अर्चना की पवित्र रिश्ता वाली सास से कम्पेयर करने लगे।

अंकिता की रियल लाइफ सास को सविता ताई से कम्पेयर कर रहे हैं यूजर्स

ankita lokhande onscreen saas

दरअसल, पवित्र रिश्ता में भी अंकिता लोखंडे यानी अर्चना की सास हर छोटी-बड़ी बात का ठीकरा अर्चना पर फोड़ती नजर आती थीं। अर्चना, अर्चना के परिवार और अर्चना की हर चीज में कमियां निकालकर उसे नीचा दिखाना सविता ताई की आदत में शुमार था। यहां तक कि अपने बेटे और बहू की नजदीकियां भी उन्हें हजम नहीं होती थीं। लोगों को उस सीरियल को देखकर लगता था कि बेचारी अर्चना कहां फंस गई लेकिन अब हाल ये है कि लोगों को अंकिता के लिए रियल लाइफ में ज्यादा बुरा लग रहा है। क्योंकि सीरियल में तो फिर भी अर्चन के पति मानव यानी सुशांत सिंह राजपूत अंकिता का साथ देते नजर आते थे लेकिन यहां तो विक्की भैय्या भी कुछ खास सपोर्टिव नहीं दिखे हैं।

यह भी पढ़ें- Viral Video: अरे...ये क्या कह गई अंकिता लोखंडे की सास, ट्रोलर्स ने बनाया निशाना

आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP