herzindagi
Who will win Bigg Boss

Bigg Boss 17 Winner: अंकिता लोखंडे नहीं, बल्कि घर के इस सदस्य के हाथ लगेगी ट्रॉफी, फिनाले से पहले ही सामने आया विनर का नाम?

बिग बॉस 17 का फिनाले इस वीकेंड पर होने जा रहा है। विनर को लेकर अभी से कई अटकलें शुरू हो गई हैं। यहां तक कि फिनाले से पहले ही विनर का नाम भी सामने आ चुका है।
Editorial
Updated:- 2024-01-23, 19:39 IST

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 अपने अंजाम तक पहुंचने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह सीजन धमाकेदार रहा है और कई वजहों से इस सीजन ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। कल घर में प्रेस कॉफ्रेंस हुई, जिसमें मीडिया वालों ने घर के सदस्यों से तीखे सवाल पूछे जिनके जवाब देने में कुछ सदस्यों की सिट्टी-पिट्टी गुम होती दिखी। घर में कल विक्की के अंकिता के साथ बर्ताव पर भी कई सवाल उठाए गए। खैर, अब यह सीजन फिनाले के करीब पहुंच चुका है और इस रविवार को सीजन का विनर अनाउंस हो जाएगा। लेकिन फिनाले से पहले ही विनर को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर तो विनर का नाम भी सामने आ चुका है। चलिए जानते हैं कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन उठा सकता है?

कौन बनेगा बिग बॉस 17 का विनर? (Who will win Bigg Boss 17)

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by The Khabri (@realthekhabri)

फिनाले से पहले ही बिग बॉस 17 के विनर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। बिग बॉस के फैन पेज 'द खबरी' ने अपने यू ट्यूब चैनल पर एक पोल करवाया था जिसमें लोगों ने बिग बॉस के विनर के लिए जमकर वोट किए हैं। इस पोल में सबसे ज्यादा वोट मुनव्वर फारुकी को मिले हैं। उन्हें 48 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं, इस पोल के मुताबिक अभिषेक फर्स्ट रनर अप रहने वाले हैं और मन्नारा सेकेंड रनर अप रहेंगी। अगर इस पोल की सही मानें तो अंकिता टॉप 4 से बाहर हो जाएंगी। वहीं, 'द खबरी' ने अपने प्रिडिक्शन के हिसाब से अंकिता को सेकेंड रनर अप और मन्नारा को थर्ड रनरअप बताया है। सोशल मीडिया पर अन्य कई पोल के हिसाब से भी मुनव्वर फारुकी को शो का विजेता बताया जा रहा है। हालांकि, ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए अभी फिनाले तक का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें- बिग बॉस में आने से पहले कैसा था अंकिता-विक्की का रिश्ता, करीबी दोस्त ने किया खुलासा

बिग बॉस 17 का फिनाले कब होगा? (Bigg Boss 17 Finale)

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by The Khabri (@realthekhabri)

बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी को होने जा रहा है। फैंस को अपने चहेते कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखने का बेसब्री से इंतजार है। अभी घर में मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक और अरुण हैं। आज घर से एक और सदस्य बाहर हो जाएगा जिसके बाद शो को अपने टॉप 5 मिल जाएंगे। खबरों की मानें तो आज विक्की जैन घर से बेघर होने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Highlights: मीडिया ने लगाई घरवालों की क्लास, तीखे सवालों से खोली कंटेस्टेंट की पोल

 

बिग बॉस 17 के फिनाले को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Twitter/Jio Cinema

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।