Bigg Boss 17 Highlights: मीडिया ने लगाई घरवालों की क्लास, तीखे सवालों से खोली कंटेस्टेंट की पोल

बिग बॉस 17 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। घर में अब मात्र 6 कंटेस्टेंट ही रह गए हैं और बिग बॉस को इस हफ्ते बिग बॉस 17 का विनर भी मिल जाएगा।

 
bigg boss  latest news today elimination ()

रिएलिटी शो बिग बॉस 17 फिनाले विक में है। अगले रविवार को हम सभी के सामने इस साल का विनर होगा। फिनाले तक का सफर बहुत कठिन है, तीखे मिर्च मसालों से लेकर मीडिया कॉन्फ्रेंस के तीखे सवालों ने सभी कंटेस्टेंट का गेम पलट दिया। बता दें कि फिनाले के लिए टॉप 5 कंटेस्टेंट चुना जाना है, इस बीच शो के मेकर्स ने घर पर मीडिया वालों को बुलाया था। मीडिया ने मुनव्वर, अंकिता, विक्की, अरुण, मन्नारा और अभिषेक कुमार से सवाल जवाब किए। मीडिया ने कंटेस्टेंट पर कई इल्जाम लगाए, जिसके बाद विक्की ने सभी के सामने अपनी पत्नी अंकिता से माफी भी मांगी। सवालों के कटघरे में मुनव्वर को भी खड़ा किया गया और उनसे भी उनकी लव लाइफ से जुड़े कुछ सवाल पूछे, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया।

मीडिया ने पूछे तीखे सवाल

  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने सबसे पहला सवाल विक्की और अंकिता की स्क्रिप्टेड लड़ाई को लेकर पुछा गया। जिस पर कपल ने कहा की किस पति-पत्नी के बीच लड़ाई नहीं होती। हम सब इंसान है और इंसानों से गलती होती है।
  • दूसरा सवाल मुनव्वर से पुछा गया कि क्या हो विनर बनना डिजर्व करते हैं, अंकिता को ऐसा नहीं लगता। इस पर मुनव्वर ने कहा कि जब रिश्ते में खटास आती है तो सब कुछ खट्टा लगता है। जब उनका गुस्सा शांत होगा तो उन्हें भी लगेगा मैं डिजर्विंग हूं।
  • तीसरा सवाल अभिषेक से पुछा गया कि क्या वो मुनव्वर के लिए स्टैंड लेते हैं, इसपर अभिषेक ने कहा कि उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है मैं उसके साथ रहूंगा।

मिडनाइट एविक्शन में ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर

बिग बॉस 17 को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। हालही में ईशा मालवीय के बाद एक और कंटेस्टेंट की घर वापसी तय हो गई है। घर से इस मजबूत खिलाड़ी को बेघर कर दिया गया है। पहले हुए एविक्शन से ज्यादा यह एविक्शन चौकाने वाला है। बीते सप्ताह घर में डबल एविक्शन हुए हैं, लाइव ऑडियंस के वोटों के आधार पर वाइल्ड कार्ड एंट्री आयशा खान को घर से बेघर किया गया। जिसके बाद वीकेंड के वार में सलमान खान ने डांट और फटकार के साथ ईशा मालवीय को दरवाजे का रास्ता दिखाया। दो एविक्शन के बाद अब एक और कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस ने घर से खत्म कर दिया है।

मिडनाइट एविक्शन से उड़े अंकिता और विक्की के तोते

बिग बॉस 17 के फिनाले तक पहुंचने के लिए विक्की और अरुण के बीच टक्कर थी। इस मुकाबले में अरुण विक्की भैया से जीत गए हैं और टॉप 5 में जगह बना ली है। यह एविक्शन अंकिता और विक्की के होश उड़ाने वाला था, जिसमें कम वोट के आधार पर विक्की को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। विक्की के जाने के बाद अरुण सुरक्षित हैं। इस एलिमिनेशन के साथ बिग बॉस 17 को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। इनमें मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे का नाम शामिल है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Twitter (Bigg Boss)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP