Bigg Boss 17: बिग बॉस से बाहर निकलते ही आयशा खान ने मुनव्वर पर कसा तंज, जानिए क्या कहा

बिग बॉस हाउस से निकलते ही आयशा खान ने मुनव्वर को लेकर काफी कुछ कहा है। चलिए जानें कुछ खास बातें...

ayesha khan and munawar faruqui

आयशा खान बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आई थी। शो में आने के बाद ही उन्होंने मुनव्वर पर कई आरोप लगाए थे। हालांकि मुनव्वर ने भी अपने आरोप को स्वीकार किया था। आयशा खान ने कहा था कि वह एक साथ 2 नहीं बल्कि कई लड़कियों को डेट कर रहे थे।

आयशा ने शो से बाहर आते ही दिया इंटरव्यू

अब आयशा खान शो से बाहर आ चुकी हैं। शो से बाहर निकलने के बाद उन्होंने इंटरव्यू में काफी कुछ कहा है। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान आयशा कहती हैं कि वह अब मुनव्वर के साथ अपना रिश्ता नहीं देखती हैं। वह आगे कभी भी मुनव्वर से नहीं मिलना चाहेगी।

आयशा ने अपने गेम को लेकर क्या कहा

munawar faruqui ex girlfriend ayesha khan revealed

आयशा खान कहती है कि शुरुआत में मुझे गेम को समझने में काफी दिक्कत हुई। मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। हालांकि बाद में समझ आया कि मैं एक गेम शो में हूं। ऐसे में मुझे केवल अभी गेम पर ही फोकस करना चाहिए। हालांकि दुख इस बात का है कि मैं फिनाले तक नहीं पहुंच पाई।

इसे भी पढ़ें:कौन हैं मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान, जिसने आते ही लेली मुन्ना की क्लास

क्या दोबारा मुनव्वर के साथ रिश्ते में आ सकती हैं आयशा

आयशा कहती है कि वह शो में भी कई बार मुझे यह हिंट दिए है कि बाहर आने के बाद वह सबकुछ ठीक कर देगे। हालांकि मुझे पता है कि मुझे अब उनके साथ कुछ भी नहीं रखना है। वो लेखक हैं, लड़कियों को अपनी बातों में आसानी से फंसा लेते हैं। हालांकि अब मैं उनकी बातों में नहीं आने वाली हूं।

इसे भी पढ़ें: क्या सच में मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 में आयशा खान को किया प्रपोज?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP