herzindagi
south indian web series on hotstar

साउथ इंडियन फिल्मों के हैं दीवाने, तो ओटीटी पर ये सीरीज जरूर देखें

साउथ इंडियन फिल्म और सीरीज के तो हम सभी दीवाने हैं। खाली समय में लोग ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखते हैं, यदि आप भी साउथ सिनेमा के फैन हैं, तो ओटीटी पर इन सीरीज को जरूर देखें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-22, 14:54 IST

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और मिस्ट्र एक्शन समेत कई सारी कैटेगरी में फिल्में और वेब सीरीज मौजूद है। हिंदी सिनेमा और सीरीज के अलावा लोग साउथ इंडस्ट्री की फिल्में और सीरीज देखना काफी पसंद करते हैं। ओटीटी आने के बाद साउथ सिनेमा अब फिल्मों के अलावा सीरीज भी बना रहा है, साउथ इंडियन कंटेट की बढ़ती मांग के बीच पिछले कुछ सालों से साउथ सिनेमा इंडस्ट्री ने कई सुपरहिट सीरीज ओटीटी पर रिलीज की है, चलिए जान लेते हैं उन वेज सीरीज के बारे में...

लॉक्ड 

 must watch south indian web series

लॉक्ड एक तेलुगु भाषा की वेब सीरीज है, जो क्राइम थ्रिलर से भरपूर है। इस सीरीज को प्रदीप देवा कुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में सत्यदेव, संयुक्ता होरनाड, श्री लक्ष्मी, अबराम वर्मा, केशव दीपक और वासु इंटुरू ने सीरीज में अपनी अहम भूमिका निभाई है। 

9 Hours

9 Hours साल 2022 में स्ट्रीम की गई थी, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर इस सीरीज (थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर सीरीज) में मधु शालिनी, प्रीति असरानी, तारक रतन, पार्वती निर्बान औक ज्वाला कोटी जैसे साउथ के मंझे हुए कलाकारों ने इस सीरीज में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इस सीरीज में शहर के तीन बैंकों में एक साथ एक ही दिन लूट होती है, इस लूट के ऊपर ही सीरीज बनाई गई है। इसे आप कभी भी डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं।

क्वीन

south indian web series

जयललिता की बायोग्राफी पर बनी ये सीरीज देखने लायक है। कहानी से लेकर एक्टिंग तक इस सीरीज की एक-एक चीज 10 ऑन 10 है। इसे फ्री में आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। सीरीज में जयललिता की बचपन से लेकर बुढ़ापे तक एक-एक घटना को बहुत बारीकी से दिखाया गया है (ड्रामा और रोमांस से भरपूर वेब सीरीज)।

हाई प्रीस्टेस

यह तेलुगु भाषा की थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका हिंदू वर्जन जी5 में देख सकते हैं। इस सीरीज में स्वाति रेड्डी नामक टैरोट रीडर की कहानी को दिखाया गया, जिसमें स्वाती अपने क्लाइंट्स का भविष्य के साथ-साथ अतीत को भी देख पाती है। अतीत देख पाने कि ये कहानी काफी इंटरेस्टिंग है और सस्पेंस से भरपूर है। 

इसे भी पढ़ें : South Indian Movie: पसंद है साउथ इंडियन मूवी, तो इन 5 फिल्मों को जरूर देखें

सुजल

सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर सुजल तमिल वेब सीरीज है, जिसका हिंदी डब वर्जन प्राइम वीडियो में देख सकते हैं। सुनने में इस सीरीज की कहानी बेहद साधारण है, लेकिन सीरीज की पटकथा, एक्टिंग, स्क्रीनप्ले और कलाकारों की प्रदर्शन बेहतरीन है।

पुलिस डायरी

south indian web series list,

जी5 पर उपलब्ध पुलिस डायरी एक्शन से भरपूर एक ड्रामा सीरीज है, जिसमें विग्नेश विजयन, केशवन और नरेन बालाजी की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने सीरीज को पावरफुल बनाया है।

इसे भी पढ़ें : इन 5 फिल्मों को देखकर आपके बच्चे भी हो जाएंगे मोटिवेट, एक बार जरूर दिखाएं

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।