ओटीटी प्लेटफॉर्म आने के बाद हर कोई अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त फिल्में और सीरीज देखकर बिता रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म में आज के समय में हमारे लिए मनोरंजन का भंडार है। एक समय ऐसा था जब लोग फिल्म और सीरियल देखने के लिए एक निश्चित तारीख और समय का इंतेजार करते थे, वहीं अब लोग फिल्म से लेकर सिरियल और सीरीज तक कभी भी और कहीं भी आसानी से देख सकते हैं।
साउथ इंडियन फिल्म चाहे वो तमिल, तेलगु, मलयाली या कन्नड़ हो लोग देखना जरूर पसंद करते हैं। साउथ इंडियन फिल्मों की फैन बेस साउथ में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड है। मैं खुद अपनी बात करूं तो मुझे साउथ की फिल्म जितना कुछ और पसंद ही नहीं। आए दिन इंटरनेट पर मैं नई-नई साउथ इंडियन मूवी देखते रहती हूं, हालही में मैंने कुछ साउथ इंडियन मूवी देखी है, जो मुझे बहुत अच्छी लगी है। इसलिए आज मैं आपके साथ उन फिल्मों के नाम शेयर करूंगी जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।
हाय नन्ना (Hi Nanna)
हाय नान्ना तेलुगु भाषा की रोमांटिक ड्रामा मूवी है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी देख सकते हैं। फिल्म में नानी और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में है। इस फिल्म की IMDB रेटिंग 8.3 है और इस फिल्म की कहानी इतनी अच्छी और इमोशनल है कि आप यदि इस फिल्म को देखेंगे तो अपनी आंसू रोक नहीं पाएंगे।
वाथी (Vaathi)
धनुष साउथ सिनेमा के बेहतरीन एक्टर हैं, जिनकी फिल्में और कहानी दर्शकों का दिल जीत लेती है। फरवरी 2023 में आई धनुष की यह फिल्म वाथी 1990 में एजुकेशन सिस्टम पर हुई सुधार के लिए एक लड़के की लड़ाई और संघर्ष को दिखाई गई है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, वाथी की IMDB रेटिंग की बात करें तो इसे 7.3 रेटिंग दी गई है।
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के उद्घाटन में रणबीर और आलिया भट्ट के अलावा इन सेलेब्स को मिला इनविटेशन
लीओ (Leo)
एक और विजय थलापति की फिल्म जो बेहतरीन स्टोरी के साथ-साथ एक्शन से भरपूर है। लिओ में विजय और तृषा कृष्णन फिल्म के मुख्य किरदार हैं। इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी से लेकर डायलॉग और स्क्रीनप्ले सब कुछ धमाकेदार है। इस फिल्म की IMDB रेटिंग 7.2 है और आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
वारिसु (Varisu)
वारिसु एक तमिल मूवी है, जिसका हिंदी डब्ड वर्जन बारिश है। फिल्म के मुख्य किरदार में विजय थलापति और रश्मिका मंदानाहै। फिल्म की कहानी बाप और बेटे के बीच प्रेम की कहानी है, जिसे डायरेक्टर ने बहुत ही खूबसूरती से पेश किया है। विजय थलापति साउथ के मंझे हुए एक्टर हैं, जिन्होंने इस फिल्म को अपनी एक्टिंग से सुपरहिट बनाया है। इस फिल्म की IMDB रेटिंग है 6 और आप इसे प्राइम वीडियो में देख सकते हैं।
जेलर (Jailer)
रजनीकांत की फिल्म जेलर इस साल की सबसे हीट फिल्म में से एक रही है। जेलर की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो भारत में इस फिल्म ने 328 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। कॉमेडी और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो में देख सकते हैं और इस फिल्म की IMDB रेटिंग है 7.1।
इसे भी पढ़ें : इन 5 फिल्मों को देखकर आपके बच्चे भी हो जाएंगे मोटिवेट, एक बार जरूर दिखाएं
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों