बिग बॉस हाउस में इन दिनों मोस्ट पॉपुलर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन में जमकर लड़ाई हो रही हैं। इनकी जोड़ी को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता था। शादी के बाद से ही कपल अक्सर सुर्खियों में बने रहते थे। हालांकि, बिग बॉस हाउस में जाने के बाद कपल के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। हर वक्त देखा जाता है कि अंकिता अपने पति विक्की जैन से केवल समय मांगती हैं। वहीं, उनके पति का कहना होता है कि वह इस गेम में केवल गेम खेलने आए हैं। ऐसे में कई बार दोनों इसी मुद्दे को लेकर लड़ाई-झगड़े करते दिख जाते हैं।
विक्की नहीं देते अंकिता को समय
कई बार एपिसोड में देखा गया है कि अंकिता कहती हैं कि उन्हें केवल समय चाहिए। वहीं, विक्की का मानना है कि वह एक गेम शो में हैं, तो वह केवल गेम ही खेलेंगे। ऐसे में दोनों के बीच कई बार लड़ाई हो चुकी है।
अंकिता को नहीं पसंद कि विक्की किसी की तारीफ करें
अंकिता लोखंडे अपने पति से काफी ज्यादा प्यार करती हैं। ऐसे में जब भी विक्की जैन किसी और लड़की की तारीफ करते हैं तो अंकिता को गुस्सा आ जाता है। उनका कहना है कि विक्की कभी भी उनकी तारीफ नहीं करते हैं।
खुद को अकेला महसूस करती हैं अंकिता
कई बार एपिसोड में देखा गया है कि अंकिता लोखंडे कहती हैं कि तू यहां है, लेकिन इसके बाद भी मुझे ऐसा नहीं लगता है कि तुम मेरे साथ हो । मैं खुद को अकेला महसूस करती हूं। मैं अपनी बातें भी तुझ से नहीं कह सकती।
इसे भी पढ़ें: जानिए अंकिता लोखंडे से जुड़ी कुछ बेहद इंटरस्टिंग बातें
विक्की अंकिता को नहीं देते वैल्यू
विक्की हमेशा खुद को सही मानते हैं। कई बार वह नेशनल टेलीविजन पर अपनी पत्नी को सुनाते हुए नजर आ चुके हैं। उनका मानना है कि अंकिता हमेशा गलत होती हैं । इन चीजों को लेकर भी अंकिता और विक्की के बीच कई बार झगड़े हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें:कभी बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं अंकिता लोखंडे, जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें
क्या विक्की को है पैसों का अहंकार
विक्की जैन की हरकतों से ऐसा लगता है कि उन्हें उनके पैसों को लेकर अहंकार है। वह कई बार नेशनल टेलीविजन पर यह कहते नजर आ चुके हैं कि मैंने तुझे सब कुछ दे दिया, तूने मुझे क्या दिया है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों