कभी बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं अंकिता लोखंडे, जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें

इन दिनों बिग बॉस में नजर आ रही अंकिता लोखंडे के बारे में उनके फैंस सब कुछ जानना चाहते हैं। आज हम आपको उनकी लाइफ के बारे में बताएंगे। 

 

facts about pavitra rishta star ankita lokhande

अंकिता लोखंडे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन दिनों वह बिग बॉस हाउस में नजर आ रही हैं। बिग बॉस में वह अपने पति के साथ गई है। अंकिता बिग बॉस में काफी अच्छा गेम प्ले कर रही हैं। वह जो भी करती है दिल से करती हैं। हालांकि कई बार उनके और उनके पति के बीच लड़ाई होने लगते हैं। हालांकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको अंकिता लोखंडे की निजी लाइफ के बारे में बताने वाले हैं।

बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी है अंकिता

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने से पहले अंकिता बैडमिंटन प्लेयर हुआ करती थी। अंकिता ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह कॉलेज के दिनों में स्टेट लेवल की खिलाड़ी रह चुकी है। ऐसे में वह कभी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी। वह कॉलेज के दिनों में बैडमिंटन प्लेयर ही बनना चाहती थी।

अंकिता ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कब रखा कदम

try ankita lokhande looks

साल 2006 अंकिता के लिए काफी खास था। इस साल वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखी थी। एक खास शो ‘आइडिया ज़ी सिनेस्टार’ के जरिए अंकिता ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। तब उन्हें यह नहीं पता था कि वह अपने सीरियल पवित्र रिश्ता की मदद से इतनी पॉपुलर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-Bigg Boss 17: क्या विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे पर की हाथ उठाने की कोशिश? जानिए पूरा मामला

अंकिता ने बदला था अपना नाम

अंकिता लोखंडे ने इंडस्ट्री में आने के बाद अपने नाम भी बदला था। पहले अभिनेत्री का नाम तनुजा लोखंडे था। एक्ट्रेस ने बाद में अपने नाम अंकिता लोखंडे रख लिया था। यह बात इंडस्ट्री में काफी कम लोग जानते हैं। अंकिता लंबे समय तक सुशांत को डेट कर रही थी। हालांकि बाद में ब्रेकअप होने के बाद अभिनेत्री ने विक्की जैन संग शादी रचा ली।

इसे भी पढ़ें-जानिए अंकिता लोखंडे से जुड़ी कुछ बेहद इंटरस्टिंग बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP