अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इन दिनों 'बिग बॉस 17' के घर के अंदर नजर आ रहे हैं। कपल को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश है। हालांकि कपल शो में केवल एक- दूसरे से झगड़ते नजर आते हैं। शो में अंकिता को विक्की से हमेशा शिकायत करते देखा गया है। दोनों के बीच कई बार जमकर लड़ाई हो चुकी हैं। अब उनके फैंस को ऐसा लग रहा है कि उनके रिश्ते में खटास आ गई हैं।
विक्की ने अंकिता पर हाथ उठाया
बीते दिन अभिषेक और विक्की की लड़ाई हो रही होती है। इस लड़ाई के बीच अचानक से अंकिता आ जाती है। ऐसे में विक्की को काफी ज्यादा गुस्सा आता है। जिसके बाद विक्की हाथ बिस्तर पर पटकते हुए नजर आते है। ऐसे में वहां मौजूद अंकिता हैरान हो जाती है।
क्या विक्की जैन से खुश नहीं हैं अंकिता लोखंडे
कपल एक- दूसरे से सही तरीके से बात नहीं करते हैं। खासकर विक्की हमेशा अंकिता पर गुस्सा करते नजर आते हैं। ऐसे में शो में कई बार देखा गया है कि अंकिता खुद को अकेला महसूस करती हैं। वहीं विक्की जैन दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर रहते हैं। हालांकि उन्हें अंकिता काफी गलत लगती हैं।
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे
बीते एपिसोड में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे एक- दूसरे से बात करते देखा गया था। उस समय विक्की अंकिता को कहते है कि तुने मुझे आज तक कुछ भी नहीं दिया है कम से कम मुझे चैन से रहने तो दें। ऐसे में अंकिता के फैंस को उनकी यह बिलकुल भी पसंद नहीं आती हैं। इसके बाद सलमान खान ने भी वीकेंड के वार पर विक्की जैन को इस बात को लेकर क्लास लगाई थी।
इसे भी पढ़ें- Who is Vicky Jain: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हैं करोड़ों के मालिक, जानें उनके बारे में
आखिर क्यों इग्नोर करते है विक्की जैन
View this post on Instagram
अंकिता कई बार सोते समय अपने पति से अपने रिश्ते को लेकर बात करते नजर आती है। उनका कहना है कि वह दूसरो को उनसे ज्यादा समय देते हैं। वह पूरे दिन दूसरों के साथ रहना पसंद करते हैं। जिस चीज से उन्हें काफी दिक्कत होती हैं। अंकिता कहती हैं कि मैं कमजोर पड़ रही हूं, मुझे ऐसा लग रहा है तू यहां होकर भी मेरा नहीं है।
इसे भी पढ़ें-Bigg Boss 17: अंकिता ने सुशांत संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उस रात में...
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों