Bigg Boss 17: अंकिता ने सुशांत संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उस रात में...

बिग बॉस सीजन 17 में अंकिता अपने हसबेंड विक्की जैन के साथ गई हुई हैं। बता दें कि घर में रहते कपल को 15 दिन से ज्यादा हो गया है और इस बीच अंकिता अपने Ex Boyfriend सुशांत सिंह के बारे में बात की।

 
pavitra rishta couple..

पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे, जिसे लोग अर्चना के नाम से भी जानते हैं। शो को खत्म हुए भले ही कई साल हो गए लेकिन आज भी फैंस अंकिता और सुशांत की जोड़ी को पसंद करते हैं। बता दें कि अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ शो का हिस्सा बनी हुई है। सीजन 17 को दर्शक जमकर प्यार दे रहे हैं। बता दें कि घर में लड़ाई झगड़े ही नहीं और भी कई चीजें देखने को मिल रही है। घर में कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात करते हुए नजर आ रहे हैं। शो के अलावा लोग अपने पर्सनल रिलेशन, करियर और पास्ट रिलेशन के बारे में भी खुलकर बात कर रहे हैं। हाल के एपिसोड में अंकिता नावेद से बात करते हुए सुशांत सिंह के साथ अपने रिलेशन के बारे में जिक्र करती हैं।

मूव ऑन करना था बहुत मुश्किल

ankita lokhande news

अंकिता ने बताया कि उनके लिए ब्रेकअप से मूव ऑन करना आसान नहीं था। मैं ब्रेकअप से उबर नहीं पा रही थी और आगे नहीं बढ़ पाई। सुशांत के बाद किसी और को डेट करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था, मुझे याद नहीं ऐसा क्या हुआ लेकिन जो भी था यह बहुत दर्द भरा एक्सपीरियंस था। एक इंसान रिश्ता तोड़ने के बाद आसानी से आगे बढ़ जाता है और दूसरा वहीं रह जाता है। रिश्ता टूटने और ब्रेकअप के बाद भी मेरा प्यार से भरोसा नहीं उठा। मैं अपने लाइफ में प्यार के लिए हमेशा तैयार थी, मैं हमेशा से यह चाहती थी कि मेरी जिंदगी में ऐसा कोई आए जो मुझे बहुत प्यार करे।

सुशांत को लेकर तोड़ी चुप्पी

ankita lokhande and sushant singh rajput

अंकिता नावेद को अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे इन सभी चीजों से उभरने में ढाई साल से भी ज्यादा का समय लग गया था। इन सब के बाद मेरी लाइफ में विक्की आए, विक्की में फ्रेंड थे। मैं हमेशा से विक्की (विक्की जैन कौन हैं) से अपने एक्स के बारे में बात करती थी। मैं हमेशा विक्की से कहा करती थी कि मैं सुशांत के वापस आने का इंतजार करुंगी।

ऐसे हुआ था ब्रेकअप

sushant singh and ankita lokhande relation

जब मुनव्वर अंकिता से पूछते हैं कि साल 2020 में सुशांत की मौत के उन्हें ट्रोल किया गया था, तब अंकिता ने बताया कि वह इस केस में कूद पड़ीं, क्योंकि वह बताना चाहती थी कि असली सुशांत कौन था। अपने ब्रेकअप के बारे में बात की और कहा कि यह एक रात में हुआ, वो भी बिना उन्हें कुछ बताए। आगे अंकिता (अंकिता लोखंडे) ने कहा कि इसका कोई कारण नहीं था। सुशांत के केस में मैं शामिल नहीं थी, फिर भी मैं खड़ी हुई, क्योंकि में लोगों को बताना चाहती थी कि में सुशांत कौन था। जो लोग उस वक्त मेरे बारे में बात कर रहे थे, मुझे ट्रोल कर रहे थे, तब ये लोग कहां थे जब मेरा ब्रेकअप चल रहा था। मैंने अपना ब्रेकअप का दौर अकेले गुजारा है... हमारे ब्रेकअप का कोई रीजन नहीं था। मैं एकदम खाली हो गई थी... सब कुछ एक रात में बदल गया, मेरी लाइफ में बहुत कुछ बदल गया उस एक रात के बाद।

इसे भी पढ़ें : शाहरुख और ऐश्वर्या के बाद फ्रांस सरकार ने ऋचा चड्डा को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से किया सम्मानित

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP