सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस' की तगड़ी फैन फोलोइंग है। इस शो को दर्शक देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। 'बिग बॉस ओटीटी' के दूसरे सीजन को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। वहीं अब इस शो के तीसरे सीजन की घोषणा जल्द ही होने वाली हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 कब होगा शुरु
रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस ओटीटी' का तीसरा सीजन 15 मई 2024 से शुरु होने वाला है। हालांकि अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। मेकर्स ने तैयारी शुरु कर दी है। जल्द ही तीसरे सीजन को लेकर सलमान खुद सारी डिटेल्स शेयर करने वाले हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्ट लिस्ट
अभी तक कंटेस्टेंट्स के बारे में जानकारी नहीं मिली है। हालांकि कहा जा रहा है कि इस सीजन दलजीत कौर, प्रतीक्षा होनमुखे, सना सईद जैसे टीवी सेलेब्स इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। मेकर्स ने हर साल की तरह इस साल भी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट शेयर नहीं की है। बिग बॉस 17 से सुर्खियों में आए अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। उनके अलावा एक्स कंटेस्टेंट ईशा मालवीय भी इस शो का हिस्सा बन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :ये मैरिड कपल्स रह चुके हैं बिग बॉस शो का हिस्सा
बिग बॉस ओटीटी 3 में यूट्यूबर्स आएंगे नजर
जी हां, इस सीजन में भी कुछ यूट्यूबर्स को बुलाया जा रहा है। शो के मेकर्स ने कुछ बड़े यूट्यूबर्स को बिग बॉस ओटीटी 3 में आने के लिए अप्रोच किया है। बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव और अभिषेक ने बिग बॉस हाउस में एंट्री करके लोगों को काफी एंटरटेन किया था।
इसे भी पढ़ें :इस साल बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट कर रहे हैं जनता का एंटरटेनमेंट
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - salman khan Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों