एल्विस यादव को लेकर बीते दिनों एक बड़ी खबर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि एल्विस क्लबों में सांपों की बाइट प्रोवाइड करवाते है। इस गंभीर आरोप के लिए एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुका है। हालांकि एल्विश यादव ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उनका इस मामले में कोई लेना देना नहीं है।
वीडियो शेयर कर एल्विशने बताया सच
एल्विश ने अपने इस वीडियो में कहा है कि- मैं उठा और मैंने देखा कि मीडिया यह न्यूज़ चला रही है कि एल्विस यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल है। इतना ही नहीं, कई लोगो ने तो यह भी दावा कर रहे है कि मैं अरेस्ट हो चुका हूं। हालांकि यह सब पूरे तरीके से गलत है। इसके बाद एल्विस कहते है कि इन आरोपों में मेरा नाम खराब नहीं करना चाहिए।
PFA की टीम नेपकड़े 5 लोग
मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 49 में पार्टी चल रही थी तभी PFA की टीम ने पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप और सांपो का ज़हर बरामद किए गए है। विन विभाग की टीम और पुलिस ने 5 आरोपियों को इस पार्टी में पकड़ा है। फिलहाल इस मामले में यूटूबर एल्विस के अलावा 5 लोगों का नाम सामने आ रहा है। जिनके ऊपर केस दर्ज किया गया है।
सांप के नशे का चलन क्यों चल रहा?
इन दिनों बड़ी पार्टियों में नशे के लिए कई सारी दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। मॉर्फिन और कोकीन तो काफी समय से पार्टी का हिस्सा है, हालांकि अब लोग सांप के जहर का नशा करना पसंद कर रहे हैं। केवल सांप ही नहीं बल्कि बिच्छू, रेप्टाइल्स के जहर का इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा है।
कैसे करते है सांप का नशा?
इंडियन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी एंड फार्माकोलॉजी के अध्ययन में यह पता चला है कि ज्यादातर लोग इस तरह का नशा ज्यादा समय तक नशे में रहने के लिए करते है। इस अध्ययन में नशे को करने का तरीका भी बताया गया है। बताया गया है कि सांप का नशा करने के लिए पहले लोग सांप को अपने होंठ के पास रखकर खुद को कटवाते हैं।
इसे भी पढ़ें-Elvish Yadav बार-बार क्यों कहते हैं Systumm? जानें
कौन से सांप का नशे के लिए किया जाता है इस्तेमाल
- बंगारस कैर्यूलस (Common krait)
- नाजा नाजा (Cobra)
- आफियोड्रिस वर्नालिस (Smooth green snake)
- रेट स्नेक (Rat snake)
किस दाम पर बिकता है जहर?
भारत ही नहीं बल्कि इन सांपों को गैर कानूनी तरीके से बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल सहित एशिया में भी नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन सांपों की जहर के एक ग्राम की कीमत भी 8 से 10 हजार रुपये बताई जाती है। यह सांप काफी दुर्लभ होते हैं, ऐसे में उनकी प्रजाति ज्यादा मात्रा में नहीं पाई जाती है। यह भी एक कारण है कि इस सांप का जहर इतना महंगा होता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों