वैसे तो कई टीवी शो आते-जाते रहते हैं, लेकिन टेलीविज़न का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बिग बॉस का OTT का सीजन 2 आजकल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा के विषय की बात करें तो यूट्यूबर एल्विश यादव सोशल मीडिया से लेकर Bigg Boss OTT 2 छाए हुए हैं। बता दें कि एल्विश यादव सलमान खान से लेकर घरवालों तक के साथ किसी भी किसी विवाद में फसे नजर आ रहे हैं।
वहीं कई लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर एल्विश यादव हैं कौन जिसने Bigg Boss OTT 2 में आते ही रियलिटी शो में नै जान डालने का काम किया है। तो आइये जानते हैं एल्विश यादव से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
कौन हैं एल्विश यादव?
एल्विश यादव का पूरा नाम एल्विश रावसाहब यादव है। यह एक नामी यूट्यूबर है, जिनके यूट्यूब पर लगभग 11 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं इन्स्टाग्राम पर लगभग 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बता दें कि एल्विश यादव इन्टरनेट पर कॉमेडी वीडियोज बनाते हैं और इनकी कॉमेडी वीडियोज ही फैंस का दिल जीत लेती हैं, जिसके कारण यह आज इतने मशहूर हो गये हैं।
कितना कमा लेते हैं एल्विश यादव?
बता दें कि यूट्यूबर की नेट वर्थ लगभग 10 से 15 करोड़ रुपये है और हर महीने यह लगभग 10 से 15 लाख रुपये आसानी से कमा लेते हैं। इसके अलावा एल्विश कई गानों की वीडियो भी बना चुके हैं।
कितना पढ़ें-लिखे हैं एल्विश यादव?
एल्विश यादव दिल्ली के रहने वाले हैं और इन्होनें एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। वहीं कॉलेज के लिए एल्विश ने डीयू हंसराज कॉलेज से अपनी बाकी की पढ़ाई पूरी की है।इसे भी पढ़ें :Bigg Boss OTT 2 के इन कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं सेलेब्स
एल्विश यादव से जुड़े विवाद
बिग बॉस हाउस में आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है और हाल ही वीकेंड एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर एल्विश यादव के फैंस ने सलमान खान को इन्स्टाग्राम पर अन फॉलो करना शुरू कर दिया है। सलमान खान ने वीकेंड एपिसोड में एल्विश यादव को बेहद बुरी तरीके से फटकार लगाई है, जिसके बाद एल्विश यादव के फैंस ने सलमान खान के विरोध में बोलना शूरू कर दिया है।
बता दें कि एल्विश यादव सलमान की लगाई इस फटकार के बाद अपनी मां से वीडियो कॉल के दौरान काफी इमोशनल भी हो गये थे। हालांकि इनके फैंस एल्विश के सपोर्ट में पूरी तरह से उतर आए हैं।
अगर आपको Bigg Boss OTT 2 के कंटेस्टेड एल्विश यादव से जुड़ी ये जानकारी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों