किरदार नहीं इस एक्टर का नाम सुन बॉबी देओल ने 'कंगुवा' के लिए भरी थी हामी, अभिनेता ने किया खुद खुलासा

Kanguva Movie: साउथ और बॉलीवुड सितारों की एक्टिंग से रची फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें, एनिमल के बाद यह उनकी साउथ इंडस्ट्री की पहली फिल्म है।
south film kanguva bobby deol

Kanguva Movie Release Date: लंबे समय से चर्चा में बनी साउथ फिल्म कंगुवा दीवाली के बाद यानी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में बॉबी देओल विलेन के किरदार में लोगों का मनोरंजन के लिए तैयार हैं। एनिमल के बाद यह उनकी पहली फिल्म है। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म के पहले ऑफर को बॉबी देओल ने रिजेक्ट कर दिया है। इस बात का खुलासा कंगुवा ट्रेलर लॉन्च के दौरान खुद एक्टर ने किया। साथ ही बताया कि उन्होंने एक बार मना करने के बाद इस फिल्म को क्यों साइन किया।

सूर्या का नाम सुन बदला था फैसला

View this post on Instagram

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

'एनिमल' फेम बॉबी देओल ने फिल्म में अपने किरदार की वजह से नहीं बल्कि साउथ एक्टर सूर्या का नाम सुनकर फिल्म के लिए हामी भरी थी। ट्रेलर लॉन्च के दौरान बॉबी देओल ने बताया कि जब उन्हें फिल्म की कहानी और कास्ट के बारे में बताते हुए कहा गया कि इसमें सूर्या है, तब मुझे लगा कि जब सूर्या हैं, तो फिल्म अच्छी ही होगी।

सूर्या की जितनी भी फिल्में हैं, उनमें कोई बात जरूर होती है। साथ ही उनकी फिल्म की मेकिंग और कहानी दोनों काफी अलग होती है। हालांकि, मैंने पहले इस फिल्म के लिए मना कर दिया था। लेकिन मेरा मन 'कंगुवा' में काम करने का था। फिल्म को मना करने के पीछे का कारण यह था कि मैं फिल्म डायरेक्टर शिवा और प्रोड्यूसर ज्ञाननेल के बारे में कुछ नहीं जानता था।

इसे भी पढ़ें-'द बकिंघम मर्डर्स' के अलावा ये हैं करीना कपूर के करियर की जबरदस्त फिल्में

'कंगुवा' में दिखाए गए ये दृश्य

View this post on Instagram

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

शिवा द्वारा निर्देशित और स्टूडियो ग्रीन द्वारा निर्मित इस फिल्म में 1,500 साल पहले के दृश्य हैं। साथ ही इस फिल्म में सूर्या और देओल का आमना-सामना है। 'कंगुवा' में दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला और आनंद जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

बता दें 350 करोड़ रुपये से ज्याद के बजट में बनी'कांगुवा' को सात देशों और भारत के कई हिस्सों में फिल्माया गया है। दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 'कांगुवा' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इसे भी पढ़ें-कौन है वो शख्स जिनके बिग बी ने छुए पैर, कई सुपरस्टार्स का संवार चुके हैं करियर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP