कौन है वो शख्स जिनके बिग बी ने छुए पैर, कई सुपरस्टार्स का संवार चुके हैं करियर

 कल्कि 2898 एडी के प्री-रिलीज इवेंट से हाल ही में अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो एक शख्स के पैर छूते नजर आ रहे हैं।

Amitabh bachchan touched ashwini dutt feet

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास, दिशा पाटनी और कमल हासन की स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को रिलीज हो गई है। आप भी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जा सकती हैं। लेकिन इससे पहले इस मूवी का प्रमोशन रखा गया। इसमें पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई। इस वीडियो का एक ऐसा ही है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देखकर आपको भी शायद अमिताभ बच्चन के लिए दिल में रिस्पेक्ट और ज्यादा बढ़ जाएगी। चलिए आपको भी बताते हैं इस वीडियो में ऐसा क्या खास रहा, जिसकी वजह से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

कल्कि 2898 के प्रमोशन के वक्त अमिताभ बच्चन ने छुए इस व्यक्ति के पैर

Amitabh bachchan kalki promotion

कल्कि 2898 के प्रमोशन में एक तरफ दीपिका के बेबी बंप ने सबको अपनी तरफ खींचा। लेकिन इस प्रमोशन के दौरान एक मूमेंट ऐसा भी रहा, जिसे देखना आप भी पसंद करेंगे। इस इवेंट के दौरान अमिताभ बच्चन ने स्टेज पर प्रोड्यूसर और वैजयंती फिल्मस के मालिक अश्विन दत्त के पैर छूए। इस सम्मान को देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफी खुश नजर आए। इस वीडियो के बाद हर कोई अमिताभ बच्चन की तारीफ कर रहा है।

आखिर कौन हैं अश्विनी दत्त

Amitabh bachchan and ashwini dutt

अश्विनी दत्त वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने कई सारे सुपरस्टार का फिल्मों में काम करने के सपने को एक उड़ान दी है। यह साउथ सिनेमा के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं। कल्कि 2898 फिल्म भी इनके बैनर पर तैयार हुई है। इस बैनर की शुरूआत अश्विनी दत्त ने 1974 में वैजयंती फिल्म्स के नाम से इसकी स्थापना की थी। इस बैनर पर टॉलीवुड की कई सारी बड़ी फिल्मों को तैयार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Kalki 2898 AD हुई रिलीज, दीपिका पादुकोण से लेकर अमिताभ बच्चन तक जानें फिल्म की स्टार कास्ट का नेट वर्थ

अमिताभ बच्चन ने की अश्विनी दत्त की तारीफ

अमिताभ बच्चन ने कल्कि फिल्म प्रमोशन के समय अश्विनी दत्त की काफी तारीफ की। उन्होंने बताया कि वह एक साधारण और सॉफ्ट दिल के इंसान है। जब भी वो सेट पर होते हैं, तो सेट का माहौल बिल्कुल अलग हो जाता है। हर किसी के बारे में सोचते हैं। साथ ही, अगर आपको कोई परेशानी है तो यह सबसे पहले आकर खड़े होते हैं।

इन सुपरस्टार का संवारा फिल्मों में काम करने का सपना

अश्विन दत्ता साउथ से लेकर हिंदी तक, कई नामी स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने कई स्टार्स हैं जिनके सपने को साकार करने में मदद की है। अश्विन दत्ता अब तक एनटी रामा राव, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, राम चरण, सोभन बाबू, चिरंजीवी, वेंकटेश, बालकृष्ण, नागार्जुन, महेश बाबू, रजनीकांत, धर्मेंद्र और अजय देवगन, प्रभास, कमल हासन और अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। यही वजह है कि हर कोई इनका काफी सम्मान करता है।

इसे भी पढ़ें: Kalki 2898 AD: हॉलीवुड स्टाइल धमाकेदार एक्शन से लेकर महाभारत काल की कहानी तक, इन 5 वजहों से दूसरे ट्रेलर रिलीज के बाद बढ़ गया है फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP