herzindagi
deepika padukone pregnancy

दीपिका की तरह इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी किया था प्रेग्नेंसी में जमकर फिल्म प्रमोशन

दीपिका पादुकोण ने फिल्म कल्कि 2898 का प्रमोशन करने पहुंची। जहां उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। ऐसी कई सारी एक्ट्रेसेस रह चुकी हैं, उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी टाइम में फिल्म प्रमोशन किए हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-21, 12:48 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आजकल अपने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। कभी को किसी ब्रांड शूट में जाती नजर आती हैं, तो कभी फिल्म प्रमोशन में दिखाई देती हैं। हाल ही में उन्हें कल्कि 2898 के प्रमोशनल इवेंट में स्पॉट किया गया। जहां वो ब्लैक कलर ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। लेकिन इस लुक में भी वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। दीपिका की तरह ऐसी कई सारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी टाइम में काफी काम किया है। साथ ही, फिल्म प्रोशनश में भी दिखाई दी हैं। चलिए बताते हैं उन्हीं एक्ट्रेसेस के बारे में जो प्रेग्नेंसी टाइम में काफी एक्टिव नजर आईं।

दीपिका पादुकोण ने किया प्रेग्नेंसी में काम 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाली हैं। आजकल इस फिल्म के प्रोमोशनल इवेंट चल रहे हैं। इसकी वजह से उन्हें काफी ट्रेवल करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बाद भी उनके चेहरे पर बिल्कुल थकान नजर नहीं आती है। प्रेग्नेंसी के इस टाइम में भी वो काफी एक्टिव और खुश नजर आ रही हैं। हाल ही में हुए इस इवेंट में वो बिग बी और प्रभास के साथ नजर आईं। यहां तीनों की मस्ती भी देखी गई। इसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग इनकी वीडियो को वायरल कर रहे हैं। 

ऋचा चड्ढा ने भी हीरामंडी का किया प्रमोशन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित की गई हीरामंडी का प्रमोशन काफी बड़े स्तर पर किया गया। इसके लिए पूरी टीम को दिल्ली से लेकर अन्य जगहों पर जाकर इस सीरीज का प्रमोशन करना पड़ा। इस सीरीज में अहम किरदार निभाने वाली ऋचा चड्ढा भी हर प्रमोशनल इवेंट में नजर आईं। प्रेग्नेंसी के इस टाइम में भी उन्होंने अपने काम को नहीं छोड़ा। हमेशा चेहरे पर मुस्कुराहट लिए सबसे मिलती हुई दिखाई दी। 

इसे भी पढ़ें: मूवी और ब्रांड प्रमोशन के लिए बॉलीवुड सेलेब्स कर चुके हैं ये अजीबों-गरीब हरकत

यामी गौतम ने भी किया था प्रेग्नेंसी में फिल्म प्रमोशन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। इससे पहले किसी को भी नहीं पता था कि ये मां बनने वाली हैं। फिल्म आर्टिकल 370 के प्रमोशन के दौरान इस खबर को अनाउंस किया गया कि वो जल्दी ही मां बनने वाली हैं। इससे पहले वो फिल्म प्रमोशन और शूटिंग में बिजी नजर आईं हैं। लेकिन प्रेग्नेंसी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा, वो हर समय एक्टिव रही हैं। 

आलिया भट्ट ने भी किया था फिल्म प्रमोशन

Alia Bhatt pregnancy news

प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया भट्ट ने भी अपना काम नहीं छोड़ा। उन्होंने प्रेग्नेंसी फेज में ही हार्ट ऑफ स्टोन, डार्लिंग्स और ब्रह्मास्त्र फिल्म का जमकर प्रमोशन किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इसके बाद उन्होंने 5 नवंबर 2022 को एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम राहा कपूर है।

प्रेग्नेंसी में आराम नहीं जमकर काम किया है, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने। यही नहीं यह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आईं हैं।

इसे भी पढ़ें: इन यूनिक तरीकों से शेयर करें अपनी गुड न्यूज, सेलिब्रिटीज से लें आइडिया

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram/ Pallav paliwal

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।