'हीरामंडी' का पहला सीजन ओटीटी पर पॉपुलर सीरीज में से एक बना हुआ है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर खूब व्यूज मिले हैं। अब नेटफ्लिक्स की तरफ से एक और नया दिलचस्प अपडेट सामने आया है, इसे देखकर फैंस काफी रोमांचित हैं। दरअसल, आज यानी 3 जून को सोशल मीडिया पर इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई कि जल्द ही हीरामंडी का सीक्वल आने वाला है। अपडेट आते ही फैंस अभी से सीजन 2 के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं हीरामंडी 2 से जुड़ी कुछ बातें।
अनोखे अंदाज में हुई हीरामंडी 2 की अनाउंसमेंट
View this post on Instagram
हीरामंडी सीजन 2 की अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स की ओर से सोशल मीडिया के जरिए की गई है। मुंबई के कार्टर रोड पर 100 डांसर्स अनारकली सूट और घुंघरू बांधकर हीरामंडी के गानों पर परफॉर्म कर रही हैं। ये अद्भुत नजारा देखने के लिए काफी भीड़ लगी है, जहां लोग इसके दूसरे सीजन के लिए सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे है। हर कोई इस सीन को अपने कैमरे में कैद कर रहा है। वहीं, शानदार परफॉर्मेंस को देख लोग हूटिंग भी कर रहे हैं। इस वीडियो में 'हीरामंडी' की फेमस गजगामिनी वॉक को भी रीक्रिएट किया गया है। इस अनाउंसमेंट पोस्ट के जरिए कोरियोग्राफर का भी खुलासा किया गया है। इसके अनुसार, इस शानदार एक्ट को क्रुति महेश ने कोरियोग्राफ किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- महफिल फिर से जमेगी, हीरामंडी सीजन 2 जो आएगा।
हीरामंडी का दूसरा सीजन 2 कब आ रहा है?
संजय लीला भंसाली की फिल्महीरामंडी 2 के अनाउंसमेंट के बारे में सुनते ही प्रशंसक काफी रोमांचित हैं। सोशल मीडिया पर भी यह ट्रेंड करने लगा है। फिलहाल, अभी तक 'हीरामंडी 2' की रिलीज डेट के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है। दूसरे सीजन में कौन-कौन से कलाकार नजर आने वाले हैं, इस पर भी कोई जानकारी नहीं आई है। हालांकि, पहले सीजन में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल मेहता और ताहा शाह बदूशा हैं।
इसे भी पढ़ें-भंसाली की फिल्म नहीं जानिए पाकिस्तान में मौजूद असली हीरा मंडी के बारे में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों