herzindagi
facts about anarkali suits in hindi

क्या अनारकली सूट से जुड़ी ये रोचक बातें जानती हैं आप?

लगभग हर तरह की आउटफिट के पीछे एक कहानी जरूर होती है और तभी उसकी शुरुआत भी होती है। वहीं अनारकली सूट एवरग्रीन चलन में रहता है और इसे कई तरह से स्टाइल भी किया जाता है।
Editorial
Updated:- 2023-04-27, 19:22 IST

सूट तो हम सभी पहनते हैं और इसमें आपको मार्केट में कई तरह के डिजाइन भी आसानी से मिल जाएंगे। वहीं सूट की बात करें तो अनारकली स्टाइल सूट तो लगभग सभी को पसंद होता है। देखने में रॉयल लुक देने के साथ-साथ ये आपके लुक को काफी फैंसी और स्टाइलिश भी बनाने में मदद करता है। 

बता दें कि अनारकली सूट जितने देखने में खूबसूरत लगते हैं, वहीं इनकी इनसे जुड़ी कुछ रोचक उतनी ही दिलचस्प हैं। तो आइये जानते हैं वो कुछ खास बातें।

क्या है खासियत?

aishwarya rai anarkali suit

अनारकली शब्द का मतलब "अनार के फूल/पेड़ की नाजुक कली" के रूप में किया गया है। यह नाम अनारकली पहनने वाली महिलाओं से जुड़ी कोमलता और सुंदरता के गुणों को दर्शाता है। कहा जाता है कि इस खूबसूरत आउटफिट में एक महिला मासूम और कोमल नजर आती है और उसकी सुन्दरता भी दोगुनी हो जाती है।

 इसे भी पढ़ें : फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने बताया, क्यों उनकी ड्रेसेस हैं इतनी महंगी

कैसे हुई शुरुआत?

अनारकली सूट की शुरुआत सन 1815 से 1820 में हुई थी। वहीं इसे पहले फ्रॉक स्टाइल सूट भी कहा जाता था, लेकिन अनारकली सूट को आज भी फ्लोर लेंथ सूट कहा जाता है। इस खूबसूरत आउटफिट को मुग़ल सल्तनत की महिलाएं काफी पहना जाता था। वहीं इसकी शुरुआत पंजाब से हुई थी और अब इसे पाकिस्तान में भी काफी पहना जाता है। बता दें कि अनारकली स्टाइल सूट एक ट्रेडिशनल आउटफिट है जो आपके लुक को काफी रॉयल बनाने में मदद करती है। यह फ्रॉक स्टाइल फ्लोर टच फ्लेयर वाला सूट है, जिसे ज्यादातर लेगिंग के साथ पहना जाता है। इसके अलावा आज इसे कई तरह से स्टाइल किया जाता है।

anarkali suit

इन जगहों पर जाता है पहना 

यह एक ट्रेडिशनल वियर है और इसे भारत के अलावा पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, और अन्य अरब देशों में सबसे ज्यादा पहना जाता है।  

कितने तरह की होती है अनारकली 

अनारकली सूट कई तरह की होती है जिसमें फ्लोर-लेंथ, पाकिस्तानी स्टाइल, केप स्टाइल, जैकेट स्टाइल, लेयर स्टाइल, गाउन स्टाइल, प्लाजो स्टाइल, चूड़ीदार जैसे कई डिजाइन शामिल हैं। वहीं सबसे ज्यादा इसमें कलियों वाले डिजाइन को काफी पसंद किया जाता है और वहीं देखने में सबसे हैवी भी नजर आती है। वहीं इसे लगभग हर तरह के फैब्रिक से बनाया जा सकता है। वैसे तो अनारकली सूट कई तरह की होती है, लेकिन इसमें आपको अलग-अलग लेंथ और डिजाइन की वैरायटी आजकल देखने को आसानी से मिल जाएगी।

  इसे भी पढ़ें : एड में मॉडल के उदास चेहरे को देख ट्रोल हुए सब्यासाची

इस तरह कर सकते हैं स्टाइल 

anarkali designs

पहले के समय इसे केवल लेगिंग के साथ पहना जाता था, लेकिन अब इसे प्लाजो, स्कर्ट, पैन्ट्स, चूड़ीदार प्जामी के साथ पहन सकती हैं। वहीं इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए इसे जीन्स के साथ भी पहना जाता है। साथ ही इसके साथ पहले पासा ज्वेलरी को स्टाइल किया जाता था, लेकिन अब इसे किसी भी तरह की मैचिंग ज्वेलरी के साथ पहना जाता है।

 

 

अगर आपको अनारकली सूट से जुड़ी कुछ बातें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।