सब्यासाची मुखर्जी बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चित डिजाइनर्स में से एक हैं। जब सेलेब्रिटीज की शादी होती है तो उनकी यही चाहत होती है कि उनकी ड्रेसेस सब्यासाची की डिजाइन की हुई हों। दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, बिपाशा बसु, सोहा अली खान, असिन, सागरिका घटगे जैसे सेलेब्रिटीज ने अपनी शादियों पर सब्यासाची के बेहतरीन क्रिएशन्स पहने हैं। सिर्फ शादी ही नहीं, बल्कि अहम मौकों पर बेहतरीन लुक्स के लिए सेलेब्रिटीज सब्यासाची की स्टेटमेंट ड्रेसेस चुनती हैं। अगर सब्यासाची के लहंगों की कीमत की बात करें तो वे अमूमन 3 लाख से 7 लाख की रेंज वाले होते हैं, जबकि इंट्रिकेट वर्क वाले लहंगों की कीमत और भी ज्यादा होती है। सब्यासाची की डिजाइनर ड्रेसेस पहनना महिलाओं के लिए किसी सपने से कम नहीं है। उनकी ड्रेसेस की कीमत अफोर्ड कर पाना सबके वश की बात नहीं होती, इसीलिए बहुत सी महिलाएं उनकी डिजाइनर ड्रेसेस की कॉपी ड्रेसेस में ही संतोष कर लेती हैं।
सब्यासाची ने फैशन को नए सिरे से देखे जाने की चर्चा में लिया हिस्सा
कोरोना वायरस के इन्फेक्शन के चलते फिलहाल देश में लॉकडाउन चल रहा है और इसकी वजह से सभी तरह के बिजनेसेस को काफी नुकसान हो रहा है। इसी बीच सब्यासाची मुखर्जी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद देश में फैशन को नए सिरे से देखने जाने से जुड़ी एक चर्चा में हिस्सा लिया।
इसे जरूर पढ़ें: सब्यसाची मुखर्जी ने बताया, आकाश अंबानी का इंस्टाग्राम पर है सीक्रेट अकाउंट, जिसे आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा करते हैं फॉलो
बेहतर की चाहत रखने वाले चुकाते हैं कीमत
सब्यासाची मुखर्जी ने मीडिया से हुई चर्चा में कहा, 'मुझसे अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि मेरे कपड़े इतने ज्यादा महंगे क्यों होते हैं। मैं इस सवाल का एक आसान सा जवाब देता हूं। जब आप कुछ बेहतर चाहेंगे, तो उसके लिए आपको एक कीमत चुकानी पड़ेगी। हर डिजाइनर की अपनी एक सोच होती है कि वे अपने डिजाइन्स किस तरह से पेश करना चाहते हैं। हम कला को उसके उत्कृष्टतम स्तर तक सहेज कर रखना चाहते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ब्राइडल फैशन में फिर लौटा रेड कलर का ट्रेंड, लाल लहंगे में खिल रही हैं सब्यसाची की ये 3 दुल्हनें
सब्यासाची ने यह भी स्पष्ट किया कि ज्यादा मुनाफा कमाना उनका और उनके ब्रांड का लक्ष्य नहीं है। सब्यासाची ने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि मेरे जाने के बाद भी मेरा बिजनेस बना रहे। मैं इसकी legacy क्रिएट करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि यह 100-200 साल तक चले। अगर आप सिर्फ मुनाफे के बारे में सोचते हैं, तो ब्रांड विकसित करने के बारे में नहीं सोच सकते। हम जो भी कमाते हैं, उसे ब्रांड को आगे बढ़ाने में लगाते हैं।'
सब्यासाची बताते हैं कि वे उनके साथ प्रोफेशनली जुड़े लोगों का भी खयाल रखते हैं और यह एक तरह से फ्यूचर में निवेश करने जैसा है। यह बहुत सिंपल है। जिन लोगों ने आपको बनाया, अगर आप उनका ध्यान रखते हैं तो आपका भविष्य बेहतर होगा।'
सब्यासाची ने ये भी कहा कि कई 100 चीजों का होना कोई लग्जरी नहीं है। कोरोना वायरस की महामारी के बाद अब कंज्यूमर ब्रांड को लेकर और भी ज्यादा कॉन्शस हो जाएंगे और ऐसी चीजों के लिए कीमत देने को तैयार होंगे, जो उन्हें कुछ वैल्यू दे या फिर जो उन्हें खुशी दे। इसमें किसी तरह की मजबूरी नहीं होगी, यह लग्जरी जैसा नहीं होगा।'
अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें और फैशन से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Courtesy: thedelhibride, Instagram(@sabyasachiofficial)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों