herzindagi
sabyasachi mukherjee trolled for similar dresses main

रानी मुखर्जी के कुर्ते में ऐसा क्या था कि ट्रोल हो गए सब्यासाची मुखर्जी, जानिए

रानी मुखर्जी की इस ड्रेस को लेकर ट्रोल हो रहे हैं देश के चर्चित फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी। जानिए क्या है वजह
Editorial
Updated:- 2019-11-26, 18:05 IST

महिलाएं स्टाइलिश दिखने के लिए अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के फैशन को फॉलो करती हैं क्योंकि फैशन के मामले में एक्ट्रेसेस हमेशा आगे रहती हैं। आमतौर पर ये सेलेब्रिटीज लेटेस्ट डिजाइन और ट्रेंड वाली ड्रेसेस पहनती हैं और इसीलिए इनके लुक्स अक्सर सोशल मीडिया में आने के बाद वायरल हो जाते हैं। लेकिन अगर ये पता चले कि किसी सेलेब ने वही ड्रेस रिपीट की है, जो किसी और सेलेब्रिटी ने पहनी थी, तो मजा किरकिरा हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ जानी-मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ। दरअसल सब्याची मुखर्जी ने रणवीर सिंह का वेडिंग एनिवर्सरी वाला कुर्ता डिजाइन किया था और ऐसा ही कुर्ता उन्होंने रानी मुखर्जी के लिए डिजाइन कर दिया। अब रानी मुखर्जी का लुक सामने आने के बाद सब्यासाची को लोग ट्रोल कर रहे हैं। 

rani mukherji in sabyasachi mukherjee kurta

रणवीर सिंह अपनी शादी की पहली सालगिरह पर एथनिक लुक में नजर आए थे। फ्लोरल प्रिंट वाला ये कुर्ता उन पर खूब जंच रहा था। रणवीर ने इस कुर्ते के साथ बंद गला जैकेट और शेड्स कैरी किए थे। उनके साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही थी। इस लुक की सोशल मीडिया में काफी चर्चा हुई थी। रणवीर सिंह का यही लुक एक बार फिर से सुर्खियों में है, लेकिन इस बार चर्चा का विषय बन गई है दीपिका के साथ उनकी ड्रेस की मैचिंग। दरअसल रणवीर और दीपिका, दोनों ने एक ही प्रिंट वाला कुर्ता पहना है।

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग फक्शन के लिए सब्यासाची के इन 5 बेहतरीन ज्वैलरी डिजाइन्स से लीजिए इंस्पिरेशन

ranveer singh in sabyasachi mukherjee kurta with deepika padukone

रणवीर और रानी, दोनों ने इसे अलग तरह से कैरी किया है, लेकिन एक ही जैसा फैब्रिक होने की वजह से डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग रिसेप्शन में दिखना है स्टाइलिश तो टीना दत्ता के इन 5 एथनिक लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन 

रानी मुखर्जी ने ये कुर्ता ऑरगेंजा दुपट्टे के साथ पहना है और साथ में मैचिंग फैब्रिक वाला चूड़ीदार पहना है। इसके साथ रानी ने हाफ पोनी बनाई है और पैरों में कोल्हापुरी चप्पल पहनी है। शेडेड मेकअप के साथ रानी मुखर्जी इस लुक में परफेक्ट नजर आ रही हैं।  

 

sabyasachi mukherjee

सब्यासाची मुखर्जी देश के प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर्स में शुमार किए जाते हैं। ज्यादातर सेलेब्स उनसे अपनी ड्रेसेस डिजाइन कराने के लिए लालायित रहते हैं क्योंकि उनके डिजाइन पूरी तरह से यूनीक होते हैं। लेकिन यहां दो अलग-अलग सेलेब्स के एक ही जैसी ड्रेस डिजाइन करने पर सब्यासाची को आलोचना का शिकार होना पड़ा। सोशल मीडिया यूजर्स ने इन दोनों के लुक्स की तुलना शुरू कर दी। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

Deepika Padukone @deepikapadukone and Ranveer Singh @ranveersingh in Sabyasachi for their anniversary at Golden Temple, Amritsar. From all of us at Sabyasachi, wishing the couple a very happy anniversary. Deepika Padukone styled by @shaleenanathani and assisted by @anjalichauhan16 Deepika Padukone’s makeup by @sandhyashekar and hair by @georgiougabriel Ranveer Singh styled by @nitashagaurav Photo Courtesy: @deepikapadukone.closet #Sabyasachi #DeepikaPadukone #RanveerSingh #DeepVeerAnniversary #GoldenTemple #Amritsar #TheWorldOfSabyasachi@

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) onNov 14, 2019 at 10:59pm PST

एक यूजर ने रानी मुखर्जी की ड्रेस के लिए लिखा, 'क्या यह रणवीर सिंह की ड्रेस है?', वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, 'आपने रानी मुखर्जी को रणवीर सिंह की स्वर्ण मंदिर वाली ड्रेस दे दी?' 

अगर इन दोनों कलाकारों के वर्तमान प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रणवीर सिंह क्रिकेट पर आधारित फिल्म '83' में नजर आने वाले हैं। वहीं रानी मुखर्जी मर्दानी-2 में जल्द ही दिखाई देंगी, जिसके प्रमोशन की शुरुआत हो चुकी है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।