दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं। 14 और 15 नवंबर को शादी की तारीख है लेकिन उससे पहले प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें सामने आयी हैं। दीपिका ने यैलो कलर का सूट पहना है जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही है। दीपिका पादुकोण अपनी शादी के दिन कैसा लहंगा पहनेंगी ये तो अभी सामने नहीं आया है लेकिन दीवाली से पहले ही दीपिका के घर पर उनकी शादी का जश्न शुरु हो चुका है।
Image Courtesy: @sabyasachiofficial/Instagram
दीपिका पादुकोण की शादी की ये रस्में मुम्बई में नहीं बल्कि उनके मम्मी पापा के घर बैंग्लूरु में हो रही हैं। वैसे काफी दिनों से खबरें थी कि दीपिका पादुकोण की मां उजला पादुकोण शादी के दस दिन पहले दूल्हा और दुल्हन के लिए बेंगलुरु में नंदी पूजा कराने की प्लानिंग कर रही हैं। ऐसे में हो सकता है कि आज यानी शादी से कुछ दिन पहले जो प्री वेडिंग पिक्चर्स आ रही हैं वो इसी पूजा की हों।
Image Courtesy: @sabyasachiofficial/Instagram
दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज कलर का सूट सलवार पहना है। कानों में बड़े डिज़ाइनर ईयर रिंग माथे पर हल्दी का टीका और छोटी सी लाल बिंदी उन्हें बेहद खूबसूरत लुक दे रही है। शादी के इस खास मौके पर उनकी सारी टीम उनके साथ है। प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में दीपिका के घर बेंगलुरु में इस समय जश्न शुरु हो चुका है। ये दिवाली भी दिपिका पादुकोण के लिए बेहद खास है।
दीपिका पादुकोण की ये प्री वेडिंग आउटफिट उनके फेवरेट फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने डिज़ाइन की है। दीपिका के इस लुक को स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने डिज़ाइन किया है। ये लाइट मेकअप लुक उन्हें संध्या शेखर ने दिया है। दीपिका पादुकोण ने इस लुक को लो बन हेयरस्टाइल के साथ कम्पलीट किया है। तो दीपिका की इस सादगी से भरी खूबसूरती जिसके करोड़ो फैंस कायल हैं अब उनकी शादी की हर तस्वीर में जरुर नज़र आने वाली है।
शादी की रस्में भले ही बेगलुरु से शुरु हुई है लेकिन सोर्सिस की मानें तो शादी इटली में होगी और शादी की रिसेप्शन पार्टी मुम्बई में भी दी जाएगी। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का जश्न देशभर में उनके फैंस जरुर सेलिब्रेट करेंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों