Heeramandi Social Media Reviews: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' पिछले लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर जितने उत्साहित खुद भंसाली हैं उससे कही ज्यादा एक्साइटमेंट लोगों के बीच देखने को मिल रही है। आज यानी कि 1 मई को 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
'हीरामंडी' सीरीज के बारे में (About Heeramandi Series)
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' मल्टीस्टारर सीरीज है जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन समेत कई मशहूर सितारे एक साथ अपनी अदायकी का जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं। करीब 15 साल से संजय लीला भंसाली इस सीरीज को लोगों के बीच लाने के लिए बेकरार थे जो कि तवायफों की जिंदगी पर आधारित है।
बता दें कि हीरामंडी की कहानी पाकिस्तान के लाहौर में स्थिति रेड लाइट एरिया से जुड़ी हुई है। कहा जाता है कि पाकिस्तान की इस जगह पर कभी सोने और हीरे बिका करते थे। इसी कारण से इसका नाम हीरामंडी पड़ा। यही वजह है कि इस जगह से जुड़ी हर एक बारीखी को संजय लीला भंसाली ने अपनी सीरीज में भी उतारने की पूरी कोशिश की है।
'हीरामंडी' पर सोशल मीडिया रिएक्शन (Social Media Reactions On Heeramandi)
जहां एक ओर इस फिल्म के गानों ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया है। वहीं, अब एक-एककर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। लोग सोनाक्षी सिन्हा और मनीषा कोयराला की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ नेगेटिव पब्लिक रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं।
#Heeramandi is fascinating
— Pooja Rathi (@poojadahiya1874) May 1, 2024
Half way through the 1st episode & relishing every scene. For a #SanjayLeelaBhansali fan it is like having 8 films by him… together. #SonakshiSinha is stunning & @mkoirala steals the show. Dont want this extravaganza to end 🎬 pic.twitter.com/EXounxkIhC
@sonakshinakli What a performance in Heemanadi best performance by Sonakshi I have seen #heeramandi
— Vajid Sheikh (@VajidCricket001) May 1, 2024
Could anyone get past the first 15 minutes of #Heeramandi? I mean great sets, but 2 songs within 15 mins & no plot in sight and terrible story telling
— Abhijit Iyer-Mitra (@Iyervval) May 1, 2024
Biggest disappointment #SanjayLeelaBhansali
— piku ✨ (@rooh_rooh3) May 1, 2024
2/5⭐⭐#Heeramandi
Sanjay Leela Bhansali's 'Heeramandi' is a masterclass on camera movement and mise-en-scène.
— Aniruddha Haridas (@ani_haridas) May 1, 2024
@mkoirala Happy to see you after so long. A great piece of acting. By everyone in #Heeramandi. Surprised to see Fardeen can also act!
— Amit Peshawari (@amitpeshawari) May 1, 2024
आप भी इस आर्टिकल के जरिये संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का क्या रिएक्शन है, यहां जान सकते हैं और साथ ही, अपना रिएक्शन भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ स वाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: imbd
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों