मां बनना बेशक किसी भी औरत को नई पहचान देता है लेकिन यह सफर आसान बिल्कुल नहीं होता है। प्रेग्नेंसी पीरियड की बात करें या फिर नई मां के संघर्ष की, इस दौरान किसी भी महिला को कई मुश्किलों से दो-चार होना पड़ता है। वर्किंग मदर्स के लिए यह और भी अधिक चैलेंजिंग होता है। काम के साथ-साथ अपने बच्चे की देख-रेख सही तरह से करने का दबाव नई मां पर होता है। इस बारे में हाल ही में आलिया भट्ट ने खुलकर बात की है।
आलिया भट्ट ने अपने करियर के पीक पर मां बनने का फैसला लिया और कई स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान नई मां के सफर से जुड़ा अपना अनुभव शेयर किया। अपनी बेटी राहा को लेकर आलिया क्यों चिंतित रहती हैं और किस वजह से वह थेरेपी ले रही हैं, आलिया ने यह सारी बातें खुलकर सामने रखीं।
क्या है आलिया का कहना?
किसी भी नई मां की तरह आलिया भी इस बात को मानती हैं कि नई मां पर बहुत दवाब होता है। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में आलिया ने इस बात का जिक्र किया कि उन्हें अभी भी गिल्ट महसूस होता है। एक मां के रूप में उन्हें चिंता होती है कि क्या वह अपनी बेटी को सही तरह से वक्त दे पा रही हैं? क्या वह काम और अपनी बेटी के बीच चीजें सही तरह से मैनेज कर पा रही हैं? आलिया ने इस बात पर पर भी जोर दिया कि नई मां पर सोसाइटी का बहुत प्रेशर होता है। आज भी बहुत लोगों की सोच यही मानती है कि अगर कोई औरत मां बन गई है तो अब उसे अपने करियर को भूल जाना चाहिए। एक मां पर बहुत दबाव होता है और इसी वजह से कई बार कुछ गलत न करते हुए भी गिल्ट महसूस होने लगता है।
यह भी पढ़ें-Iconic Looks : आलिया भट्ट-सा नहीं कोई स्टाइल आइकन, ऐसे देती हैं फैशन इंस्पिरेशन
क्यों पड़ी थेरेपी लेने की जरूरत?
आलिया ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि मां बनने के बाद उनके लिए चैलेंज कही ज्यादा बढ़ गए हैं। उन्हें यह डर भी सताता रहता है कि क्या वह चीजों को सही तरह से मैनेज कर पा रही हैं या नहीं? अक्सर सब कुछ सही होते हुए भी उन्हें अपनी बेटी राहा को लेकर चिंता होने लगती है। उन्होंने माना कि सोसाइटी जजमेंट का प्रेशर भी वह खुद पर महसूस कर रही हैं। आलिया ने यह भी कहा, "मैं इस दौरान अपनी मेंटल हेल्थ(ऐसे दें मेंटल हेल्थ को मजबूती) पर ज्यादा ध्यान दे रही हूं क्योंकि यह बहुत जरूरी है। अब मैं हर हफ्ते थेरेपी के लिए जाती हूं। थेरेपी के दौरान मैं अपने मदरहुड से जुड़े सभी तरह के डर के बारे में खुलकर बात करती हूं और यही वजह है कि अब मुझसे इन सब चीजों से लड़ने की ताकत मिल रही है। मुझे यह समझने में मदद मिल रही है कि यह जर्नी ऐसी नहीं है कि जिसे मैं पांच या दस दिन में समझ जाउंगी, यह कुछ ऐसा है जो हमेशा विकसित होगा और हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा।" (मूवीज में आलिया के लुक्स)
यह भी पढ़ें-साड़ी से लेकर लहंगे तक, एथनिक वियर में बहुत खूबसूरत लगती हैं आलिया भट्ट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों