Jaat Movie Twitter Review: सनी देओल की 'जाट' में काटे गए हैं 22 सीन, Twitter Review के साथ जानें फिल्म में ऐसा क्या था जो सेंसर बोर्ड ने चला दी कैंची

Sunny Deol Starrer Film Jaat Twitter Review: सनी देओल की फिल्म जाट पर सेंसर बोर्ड ने 22 जगह कैंची चलाई है। फिल्म के कई सीन्स और डायलॉग्स में बदलाव किया गया है। आइए देखें, जाट के एक्स रिव्यूज...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-10, 14:18 IST
Sunny Deol Starrer Film Jaat Twitter Review

Sunny Deol Film Jaat Censored: सनी देओल स्टारर 'जाट' 10 अप्रैल को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। सेंसर बोर्ड ने सनी की इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन्स पर कैंची चलाई है। बोर्ड ने फिल्म के 22 सीन्स में बदलाव किया है। हिंसा भरे सीन्स और गालियों समेत कई शब्दों पर सेंसर ने कट्स लगाए हैं। सनी देओल की फिल्म 'जाट' को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है।

फिल्म जाट का निर्देशन तेलुगु फिल्म निर्माता गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। फिल्म में रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में अपशब्दों और अपमानजनक भाषा पर बोर्ड ने आपत्ति जताई है। आइए जानें, जाट को लेकर ट्वीटर पर नेटिजन्स का क्या रिएक्शन है।

रिलीज से पहले ही जाट पर लगे कट

'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को रिलीज से 2 दिन पहले यानी 8 अप्रैल को ही सेंसर द्वारा पास किया गया। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 22 बदलाव करने की सलाह दी थी। 'बॉलीवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में CBFC ने फिल्म से कई अपशब्द हटाए हैं। कई सीन्स में गालियां इस्तेमाल हुई हैं। सेंसर बोर्ड ने गालियों को दूसरे शब्दों से बदला है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 'भारत' शब्द को 'हमारा' से बदला है। वहीं एक जगह महिला इंस्पेक्टर के मोलेस्टेशन सीन और शरीर काटने के सीन को भी बदला गया है। इसके अलावा, पैरों के नीचे भारतीय मुद्रा रखने वाले सीन को भी कट किया गया है।

जाट फिल्म ट्वीटर रिव्यू

रिव्यू नंबर 1

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "रोंगटे खड़े हो जाएंगे, यह सनी देओल की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से एक है। इंटरवल ब्लॉक आपको हिलने का भी मौका नहीं देगा।"

रिव्यू नंबर 2

एक अन्य यूजर ने लिखा, "जाट को लेकर दर्शकों का काफी पॉजिटिव रिएक्शन है। SunnyDeol पाजी के हाथ में बहुत बड़ी जीत लगी है। एसडी पाजी के लिए एक और हिट फिल्म लोड हो रही है।"

रिव्यू नंबर 3

एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, "मेरे शब्दों पर फिर से गौर करें। यह एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली मास मूवी है। पहला भाग एक्शन और इमोशन से भरपूर है, जबकि दूसरा भाग रोमांच से भरपूर है, भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे बेहतरीन एक्शन और ढेर सारी इमोशन।"

यह भी देखें- छुट्टी पर देखें साल 2024-25 में रिलीज हुई ये बेहतरीन फिल्में, क्लाइमेक्स बना देगा आपका पूरा दिन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP