Best Movies List: छुट्टियों पर लोग घूमने, तो कुछ लोग घर पर आराम करना और अपने परिवार के साथ खास समय बिताना पसंद करते हैं। अगर आप इस वीकेंड पर अपने घर पर आराम करने की सोच रहे हैं, तो पूरे दिन बोर होने के बजाय कुछ बेहतरीन फिल्में देखने का प्लान कर सकते हैं। साल 2024-25 में रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में मिल जाएंगी।
इन फिल्मों में न केवल कलाकार की जबरदस्त एक्टिंग का जादू बल्कि दिलचस्प स्टोरी लाइन और शानदार क्लाइमेक्स देखने को मिल सकता है। अगर आप चाहते हैं कि छुट्टी का हर पल सस्पेंस से भरा हो, तो आप इन फिल्मों को अपनी वॉच लिस्ट में शामिल करना न भूलें। यहां हम आपको साल 2024-25 में रिलीज हुई टॉप फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप छुट्टियों में देख सकते हैं।
'स्त्री-2'
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म श्रद्धा कपूर की 'स्त्री-2' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही इसमें वरुण धवन और तमन्ना भाटिया भी अपनी एक्टिंग दिखाते हुए नजर आए हैं।
इसे भी पढ़ें-नहीं है किसी OTT का सब्सक्रिप्शन...YouTube पर फ्री में लीजिए इन 6 अंडररेटेड फिल्मों का मजा
'पुष्पा-2'
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2: द रूल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म में फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना के साथ अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। अगर आप एक्शन फिल्में देखने के शौकीन हैं और अभी तक यह फिल्म नहीं देखी, तो छुट्टी के मौके पर जरूर देखें।
'फतेह'
साइबर क्राइम और इंस्टेंट लोन पर आधारित सोनू सूद की फिल्म फतेह में क्लाइमेक्स सीन आपको हैरान कर देगा। इस फिल्म में सोनू सूद,जैकलीन फर्नांडिस,नसीरुद्दीन शाह,विजय राज,शिव ज्योति राजपूत,दिब्येंदु भट्टाचार्य,शीबा चड्ढा और आकाशदीप जैसे कई कलाकार नजर आए हैं। एक्शन थ्रिलर फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
'सिंघम अगेन'
सिंघम अगेन में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ हैं। सिंघम अगेन को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। रोहित शेट्टी की यह दमदार फिल्म आपका दिन बना सकता है।
'फाइटर'
'फाइटर' को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते है। सिद्धार्थ आनन्द के निर्देशन में बनी फिल्म फाइटर में मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आए हैं। इस फिल्म में बालाकोट हवाई हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव के बारे में दर्शाया गया है।
इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड की ऐसी फिल्में जिसमें होली बनी थी कहानी का टर्निंग पॉइंट, क्या आपने देखीं?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Instagram, imdb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों