नहीं है किसी OTT का सब्सक्रिप्शन...YouTube पर फ्री में लीजिए इन 6 अंडररेटेड फिल्मों का मजा

फिल्में देखने के शौकीन हैं और किसी OTT का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम ऐसी 6 अंडररेटेड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है।
Underrated movies for free on youtube

एंटरटेनमेंट का दूसरा नाम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बन गए हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जियो हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते ढेरों फिल्में और वेब शोज रिलीज होते रहते हैं। लेकिन, इन फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ उठाने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होता है, जो हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठता है। अगर आपके पास किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, आप ओटीटी के अलावा यूट्यूब पर भी फिल्मों का मजा ले सकते हैं और वो भी फ्री में। जी हां, यूट्यूब पर ऐसी कई शानदार और अंडरेटेड फिल्में मौजूद हैं, जिन्हें बिना किसी चार्ज या फीस के देखा जा सकता है।

अगर आप भी शानदार कहानियों और कमाल की स्क्रिप्टिंग वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो यहां हम 6 अंडररेटेड मूवीज के बारे में बात करने जा रहे हैं। जो भले ही मेनस्ट्रीम की बड़ी हिट फिल्मों की तरह चर्चा में नहीं रही हैं, लेकिन इनकी स्टोरीलाइन, एक्टिंग और डायरेक्शन का लेवल किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं है। आइए, यहां जानते हैं कौन-कौन सी अच्छी कहानी और दमदार परफॉर्मेंस वाली फिल्मों को यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है।

यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं ये 6 अंडररेटेड फिल्में

नेल पॉलिश

which movies can be seen free on youtube

साल 2021 में रिलीज हुई लीगल ड्रामा फिल्म नेल पॉलिस में मानव कौल और अर्जुन रामपाल ने लीड रोल निभाया है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे स्पोर्ट्स कोच पर बेस्ड है, जिसे दो बच्चों की हत्या के जुर्म में अरेस्ट किया जाता है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह स्पोर्ट्स कोच अपनी पहचान एक लड़की के रूप में पेश करता है। कोर्ट रूम ड्रामा के साथ इस फिल्म में जबरदस्त कहानी, एक्टिंग और इमोशन्स का तड़का भी देखने को मिलता है। नेल पॉलिश फिल्म को यूट्यूब पर यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: 'V1' से लेकर 'मंकी बैग' तक, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ये 6 फिल्में खोलकर रख देंगी दिमाग...यूट्यूब पर हैं मौजूद

420IPC

लीगल ड्रामा फिल्म 420 IPC भी साल 2021 में रिलीज हुई थी। ऐसे तो ज्यादातर लीगल ड्रामा फिल्में मर्डर, रेप या सिस्टम के खिलाफ लड़ाई पर बेस्ड होती हैं। लेकिन, इस फिल्म में फाइनेंस क्राइम की कहानी देखने को मिलती है। 420 IPC फिल्म में विनय पाठक, गुल पनाग और आरिफ जकारिया जैसे एक्टर्स ने लीड रोल निभाया है।

Taish

एक्शन-थ्रिलर फिल्म तैश साल 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे, संजीदा शेख, जिम सरभ और पुलकित सम्राट जैसे एक्टर्स नजर आए हैं। तैश फिल्म की कहानी दो बेस्ट फ्रेंड्स पर बेस्ड है, जो अपने छोटे भाई की शादी की तैयारियां कर रहे होते हैं। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनकी मुलाकात एक क्राइम लॉर्ड से होती है। ट्विस्ट और टर्न से भरपूर थ्रिलर फिल्म तैश को भी यूट्यूब पर देखा जा सकता है।

36 Farmhouse

यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म की कहानी की शुरुआत एक ऐसी अमीर महिला से शुरू होती है, जो शानदार महलनुमा घर में अपने बेटे के साथ रहती है। वह महिला अपने बेटे को वारिस भी घोषित कर देती है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसके लालची रिश्तेदार घर आ जाते हैं और जायदाद में हिस्सा मांगते हैं। कभी हंसाती और कभी हैरान करती फिल्म 36 फार्महाउस फिल्म में बरखा सिंह, फ्लोरा सैनी, अश्विनी कालेस्कर और विजय राज ने लीड रोल निभाया है।

14 फेरे

romantic movies on youtube in free

यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें कृति खरबंदा और विक्रांत मैसी ने लीड रोल निभाया है। फिल्म की कहानी एक कपल पर बेस्ड है, जो अलग-अलग कास्ट के हैं। लेकिन, दोनों प्यार में पड़ जाते हैं और फिर अपने परिवार को शादी के लिए मनाते हैं। इस दौरान उनकी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। 14 फेरे फिल्म की मजेदार कहानी को यूट्यूब पर फ्री में एन्जॉय किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर देखें सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ये 3 वेब-सीरीज, देखकर चकरा जाएगा माथा

कोर्ट मार्शल

वेब ड्रामा फिल्म कोर्ट मार्शल साल 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जबरदस्त कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिलता है। अगर आप क्राइम और कोर्ट रूम की बहसबाजी को देखना पसंद करते हैं, तो इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP